News National…
अवैध हथियार लेकर महिला डांसरों के साथ ठुमके लगाना दो बदमाशों को उस समय भारी पड़ गया.ज़ब वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने देसी पिस्टल के साथ दोनों बदमाशों को धर दबोचा.जोश जोश मे महिलाओं सँग ठुमके तो लगा लिए लेकिन इन तुमको की क़ीमत कितनी भारी चुकानी पड़ सकती है अब ये पुलिस ओर कानून ही तय करेगा,
बिहार भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार ने इसकी जानकारी आयोजित प्रेस वार्ता में दी. उन्होंने बताया कि दोनों की गिरफ्तारी पीरो के तरारी थाना क्षेत्र अन्तर्गत बंधवा गांव से हो सकी. वायरल वीडियो में चमकाए जा रहे देसी पिस्टल को जब्त कर लिया गया है. इस मामले में बंधवा गांव निवासी निर्मल कुमार तथा बिट्टू कुमार को गिरफ्तार किया गया है. इसे लेकर शस्त्र अधिनियम के तहत प्राथमिकी की गई है. दोनों के अपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है.
एसपी ने बताया कि तरारी थाना के बंधवा गांव में रात्रि पहर बंद कमरे में पार्टी चल रही थी. पार्टी में महिला डांसरों को भी बुलाया गया था. पार्टी के दौरान अवैध हथियार व महिला डांसरों के साथ ठुमके लगाते वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ था. वायरल वीडियो का फुटेज पुलिस के हाथ भी लगा था. वायरल वीडियो में एक शख्स देसी पिस्तौल लिए नजर आ रहा था. महिला डांसर भी ठुमके लगा रही थी.
जिसके बाद भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार के निर्देश पर पीरो डीएसपी राहुल ङ्क्षसह के नेतृत्व में एक एक टीम का गठन किया गया था. टीम ने वीडियो के आधार पर बंधवा गांव में छापेमारी की. इसके बाद अवैध देसी पिस्तौल के साथ निर्मल कुमार व बिट्टू कुमार दोनों आरोपितों को को रंगे हाथ धर दबोचा गया. टीम में तरारी थानाध्यक्ष विजय प्रसाद समेत अन्य पदाधिकारी थे. एसपी के अनुसार वायरल वीडियो 31 दिसंबर की रात का बताया जा रहा है.