News National.

हरिद्वार / अभी हाल ही मे हुई लेखपाल की परीक्षा के चलते ऐसे कुछ तथ्य निकल कर सामने आये जिन्होंने सरकार को हिलाकर रख दिया, ओर वो था परीक्षाओं से पहले ही पेपर का लिक हो जाना, गनीमत रही की एस टी एफ की चौकसी से उन अभ्यार्थियों के सपनो पर पानी फिरने से बचा लिया जो दिन रात ईमानदारी से पढ़कर अपने जीवन को भविष्य को सजाने का सपना देखते है,

लेकिन अब उनमे से किसी अपराधी की खैर नही जो इस काम को अंजाम देकर बेईमानो के हाथों मे नौकरी परोसने जा रहे थे बता दें की पटवारी/लेखपाल पेपर प्रकरण में एसआईटी हरिद्वार की कार्यवाही का दौर अच्छे स्तर पर चल रहा है ओर अभी तक 31 अभ्यार्थियों को एस टी एफ द्वारा दबोच कर उनकी कुंडली कघाली जा रही है ओर यह चैन अभी भी बाकी है,

जेल भेजे गए सभी आरोपियों पर एसआईटी ने लगाई गैंगस्टर

एस एस पी अजय सिंह व उच्चाधिकारियों की अगर माने तो उन्होंने आश्वाशन दिया है की इस प्रकरण में पूरी तह तक जायेंगे कोई भी हो कानून से बचेगा नही,
मेरे द्वारा स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम को हेड करने के साथ लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है।कोई भी खबर इस प्रकरण में आधिकारिक पुष्टि के बाद ही प्रचार प्रसार करे,ये हमारे युवाओं के भविष्य से जुड़ा है,

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You missed