News National.

रोशनाबाद / सिडकुल के आस पास कुछ ऐसे कार्य अब तेजी से पैर पसार रहे है जो आम लोगों के लिए ही नही बल्कि हरिद्वार प्रशासन के लिए भी खतरे की घंटी साबित होने जा रही है, ओर वो घंटी है सड़कों व सरकारी,पंचायती जमीनों पर फैलता अवैध अतिक्रमण, बता दें की सिडकुल के आस पास जीतने भी ग्रामीण क्षेत्र है उन सभी मे दुकानदारों द्वारा सड़को पर दुकाने सजा कर ऐसा अतिक्रमण कर डाला है की सांय 5 बजे से रात्रि 8 बजे तक न तो यहाँ से कोई चौपहिया वाहन आसानी से निकल सकता है ओर न ही कोई इनके खिलाफ आवाज उठा सकता है यहाँ तक की इस समय यदि दुर्भाग्य से कोई एम्बुलेंस यहाँ फंस जाए तो वो प्रशासन की इस व्यवस्था को 15 से 20 मिनट यही खड़ी रहकर कोसती है

रोशनाबाद की अगर बात करें तो महेंद्रा फैक्ट्री के बाहर से लेकर अंदर गाँव तक सड़को पर दुकाने सज चुकी है स्टेडियम के बाहर तो सांय के समय एक मेला सा भरने लगा है जिसकी तैयारियां ये अतिक्रमणकारी सुबह से ही करने लगते है,जिन्हे लेकर ग्रामवासी बार बार प्रशासनिक अधिकारियों से इसे हटवाने की गुहार लगा रहे है

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You missed