News National…
हरिद्वार रुड़की / समाज को कलंकित करता स्पा का धंधा अब इतना खुलल्म खुल्ला चलने लगा है की न तो ये समाज की परवाह कर रहे है ओर न ही कानून की, अजीब ओर हैरान करने वाली बात तो ये है की रुड़की शहर मे जीतने भी स्पा व मसाज पार्लर चल रहे है वो सभी बाहरी शहरो या बाहरी राज्यों के लोगों द्वारा चलाये जा रहे है, या यूँ भी कह सकते है की जो भी इन स्पा व मसाज पार्लरों के मालिक है वो अपने निजी शहरो व राज्यों को छोड़ उत्तराखण्ड के शहरो का रुख कर रहे है जिससे पकड़े जाने पर या किसी भी कानूनी कार्यवाही के चलते उनके अपने क्षेत्रों मे उनकी कोई बदनामी न हो,
कौन है इनमे काम करने वाली लडकियां,
तो बता दें की इन स्पा मसाज पार्लरो मे काम करने वाली 95% लडकियां थेरेपी के नाम पर देहव्यापार कर रही है जो समाज को कलंकित तो कर ही रही है तो दूसरी ओर युवाओं के भविष्य को अन्धकार मे भी लें जा रही है,
इन स्पा सेंटरो की अगर बात करें तो ये उत्तराखण्ड पुलिस को सीधे सीधे चुनौती दें रहे है, क्योंकि अभी कुछ दिन पहले ही उत्तराखण्ड हरिद्वार के रुड़की मे भगवानपुर पुलिस द्वारा ताबड़ तौड़ कार्यवाही की गई थीं जिसके चलते अधिकतर स्पा संचालक अपने अपने स्पा बंद कर फरार हो गए थे, लेकिन उसके बाद न जाने इन लोगों को किसका संरक्षण मिला की एक साथ सभी स्पा फिर से खुल गए,ओर धड़ल्ले से बेखौफ फिर से इसी कार्य मे जुट गए,जो प्रशासन के ऊपर बहुत से बड़े सवाल खडे करने को मजबूर कर रहा है,
अधिकतर लड़कियां जुडी है सैक्स रैकेटो से
मजे की बात तो ये है की इन स्पा सेंटरो मे काम करने वाली लड़कियों का कही से कही थेरेपीस्ट होने का कोई नाता है ही नही,5% लड़कियां ऐसी है जो थेरेपीस्ट होती है बाकी 95% की अगर मेडिक्ल जांच हो जाए ओर उनकी कॉल रिकॉर्डिंग्स की जांच की जाए तो सारा खेल पुलिस की समंझ मे आ जाएगा, क्योंकि इनका सारा का सारा सेक्सरैकेट का नेटवर्क इंटरनेट के माध्यम से चलता है,
स्पा के अंदर की अगर बात करें तो जगजाहिर है की अंदर मसाज के साथ साथ लडकियां वो सारी सुविधाएं ग्राहक को दें रही है जिनके लिए वो डॉक्टर को छोड़ इनसे मसाज कराने जाते है ओर मुँह मांगी क़ीमत देकर आते है, अगर इन मसाज पार्लरों को देहव्यापार का अड्डा कहें तो कही से कहीं गलत नही,