News National…
सिडकुल / अवैध खनन की अगर बात करें तो सिडकुल के आस पास ऐसा कोई क्षेत्र सुरक्षित बचा हो जहाँ से खनन माफियाँ राजस्व विभाग को हानि पहुंचानें से पीछे हटे हो, सिडकुल cisf व किरबी कमनी के पीछे आज कल खनन माफिया रात्रि 8 बजे से प्रातः 4 बजे तक रेत बजरी मिट्टी व पंगी निकालने का काम लगातार कर रहे है, अब ये किस क्षेत्रधिकारी के अंतर्गत आता है ये तो विभाग को स्वयं मालुम होगा, लेकिन जिस तरह इस क्षेत्र से खनन माफिया लगातार अवैध खनन कर रहे है उस से ऐसा प्रतीत होता है की इस अवैध खनन से न तो प्रसाशन को हानि पहुँच रही है ओर न ही राजस्व विभाग को इस से कोई मतलब है,
बता दें की इस नदी से रात्रि 8 बजे के समय से ही खनन माफिया अवैध खनन को अंजाम दें रहे है हैरानी की बात तो ये है की बीच सिडकुल से होकर खनन के ये ट्रेक्टर ट्रालिया अवैध खनन को अंजाम देकर पुलिस प्रसाशन व राजस्व विभाग को खुली चुनौती दें रहे है, मजे की बात तो ये है की ट्रेक्टर ट्रालियों पर बकायदा पन्नी व टाट से ढककर मिट्टी रेत बजरी चोरी किया जा रहा है, सूत्रों की अगर माने तो ये एक ऐसी तरकीब है जो स्वयं राजस्व विभाग के अधिकारी ही इन खनन माफियाओं को उपहार भेट कर रहे है, ओर यहाँ उपहार के बदले उपहार ये बहुत पुरानी परम्परा है,