News National
सिडकुल / रोशनाबाद की नदियों से लगातार अवैध खनन के चलते सरकार नें इस परेशानी से बचने के लिए नदी का टैण्डर कर दिया जिसके बाद दिन मे इन नदियों मे अवैध खनन पर रोक तो लग गई लेकिन, रात्रि के समय अवैध खनन अब भी जारी है, जो उन ठेकेदारों को तो बड़ी हानि पहुंचा ही रहा है जिन्होंने करोडो रूपये का अग्रिम भुगतान सरकार को रॉयल्टी के रूप मे कर दिया है साथ ही राजस्व को भी लगातार हानि पहुंचा रहा है,
सूत्रों की अगर माने तो पहली बार इस क्षेत्र मे प्रसाशन नें नदियों का टेंडर मात्र इसीलिए जारी किया जिससे राजस्व को हानि न पहुंचे, लेकिन आस पास की नदियों से अब भी खनन माफिया चोरी छिपे सरकार को हर महीने 30 से 40 लाख की हानि अवैध खनन कर पहुंचा रहे है ओर ये खनन जारी है रोशनाबाद, हेत्तमपुर ओर मुख्य रूप से सिडकुल किरबी कम्पनी के पीछे सुखी नदी मे, जहां रात 8 बजते ही सुबह 4 बजे तक खनन माफियाँ अपनें कार्य को अंजाम देने के बाद दिन चैन की नींद सोते है,
आखिर प्रसाशन क्यों इनके खिलाफ कार्यवाही करने से कतरा रहा है यह भी एक बड़ा सवाल है जबकि ये सारा खनन सिडकुल के बीच से होकर गुजरता है खनन के ये ट्रेक्टर उन सड़को से दौड़ते है जिन सड़को पर हमेशा आला अधिकारियों की गाड़ियाँ घूमती है सिडकुल चौक हो या किरबी चौक, इन सड़को से अवैध खनन के ये ट्रेक्टर बेखौफ गुजरते है बस ध्यान ये रखना होता है की अवैध खनन से भरी सभी ट्रालियों पर नीली पिली काली पन्नी बंधी हो,