हरिद्वार। खबर / प्रशांत शास्त्री,

शिवालिक नगर / यूं तो हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण अपनी कार्य शैली को लेकर सदा से सुर्खियों में रहा है, ऐसा ही एक मामला ओर सामने आया है। जिसमे एक प्रभावशाली व्यक्ति ने जाना अपने पड़ोसी की तरफ खिड़की ओर बालकनी खोल कर चार मंजिल बना डाली है। ओर जब पडोसी ने अपने मकान में प्रथम तल पर निर्माण शुरू किया तो प्राधिकरण में शिकायत कर उसके निर्माण को सीज करा दिया, ऐसा पीड़ित का आरोप है , बड़ी बात ये है कि इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल कर बड़े-बड़े पदों पर प्राधिकरण में बैठे हुए अधिकारियों को शिकायत करने वाले का दूसरे के प्लॉट में बिना सेट बैक छोड़े खिड़की और बालकनी के निर्माण दिखाई नहीं दिए और उल्टा अपने क्षेत्र में निर्माण करने वाले का निर्माण सीज कर दिया गया यह मामला शिवालिक नगर के एम कैलेस्टर स्थित 23 नंबर मकान का है जिसके पडोसी द्वारा अपनी खिड़कियां और बालकनी 23 नंबर प्लॉट की तरफ बिना सेट बैक छोड़े खोल दी,इस संबंध में जब प्राधिकरण के उस क्षेत्र के सहायक अभियंता से बात की गई तो उनका कहना था कि उनके कंप्रोमाइज करा दीजिए अपनी कार्रवाई से पीछे हटने वाले अधिकारी कंप्रोमाइज कराने की बात करते हैं।

अब सवाल खड़ा ये होता है कि जहां विकास प्राधिकरण को कार्यवाही करनी चाहिए वहाँ यह विभाग आँखे बंद कर निकल जाता है, ओर जहां कोई  परेशानी नही वहां ये स्वयं परेशानी ख़डी कर देते है कहीं ये सब मलाई का खेल तो नही,

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You missed