न्यूज नेशनल /समाचार पत्रिका व अखबार
रोशनाबाद कि नदियाँ आज कल रात के समय चांदी उगल रही है जी हाँ यें चांदी एक या दो किलो नही बल्कि ट्रेक्टर भर भर कर निकल रही है और इसे निकाल रहे है खनन माफिया, वो खनन माफिया, जो प्रसाशन के कावड़ मे व्यस्त होने का पूरा लाभ उठा रहे है. और इस काम मे एक या दो नही बल्कि रोशनाबाद के दर्जनों ट्रेक्टर है जो रात को खनन कर राजस्व को लाखों कि हानि पहुंचा रहे है,
जानिये किस किस स्थान पर है इन खनन माफियाओं का कब्जा,
बता दें कि जिस क्षेत्र मे यें अवैध खनन हो रहा है वो क्षेत्र रोशनाबाद प्रसाशनिक भवन व पुलिस लाइन से लगभग पांच सौ मीटर व सिडकुल किरबी फैक्ट्री के पीछे चंद कदमो कि दुरी पर है, इसके बाद जो मुख्य स्थान है वो हेत्तमपुर व ग्राम आनेकी के बिच कि नदी है जिसमे दिन रात खनन चल रहा है लेकिन प्रातः 3 बजे से 7 बजे तक इस नदी को खनन माफियाओं द्वारा खूब उधेडा जा रहा है, दुर्भाग्य वश इधर अधिकारियों कि कम आवाजाही है जिस कारण खनन माफिया इस नदी मे धड़ल्ले से खनन को अंजाम दे रहे है,