• Fri. Apr 26th, 2024

हरिद्वार मे रहते हो तो हो जाएँ सावधान, आसमान से नजर रखेगी उड़ती मशीन,तो सड़क पर भी रहे सावधान, हरिद्वार पुलिस कि डिजिटल पहल,

ByManish Kumar Pal

Dec 14, 2023

News National

हरिद्वार एक ऐसा धार्मिक स्थल है जहाँ सम्पूर्ण विश्व से पर्यटक भी आते है ओर श्रद्धांलू भी, लेकिन ज़ब यहाँ कोई मेला या आयोजन होता है तब भीड़ अधिक होने के कारण व्यवस्थाये जवाब देने लगती है, ऐसे मे अगर सबसे बड़ी कोई परेशानी शहर मे ख़डी होती है तो वो है यातायात ओर अवैध पार्किंग, बाहर से आने वाले बहुत से लोग सड़को पर ही पार्किंग बना देते है, जिस कारण सड़को पर जाम जैसी स्तिथि बन जाती है, हालाकी हरिद्वार मे व्यवस्थाओं कों सुचारु रूप से चलाने के लिये सबसे ज्यादा यातायात पर ही ध्यान दिया जाता है, जगह जगह छोटी बड़ी ऐसी बहुत सी पार्किंग भी है जहाँ आप आसानी से अपने वाहनो को पार्क कर सकते है, लेकिन अब न तो आप सड़को पर अवैध पार्किंग कर सकेंगे ओर न ही अन्य कोई यातायात के नियम तोड़ सकेंगे,

यातायात व्यवस्था सुधार हेतु एसएसपी हरिद्वार ने दिखाए PPP मोड़ पर संचालित क्रेनों और ड्रोन को हरी झंड़ी

बता दें कि अब आमजन की सुविधा पर पूरा ध्यान रखा जाएगा जिस कारण हरिद्वार पुलिस द्वारा एक नई पहल कि गई है अब हरिद्वार में वो क्रेन दोड़ेंगी जो गलत पार्क कि गई गाड़ियों कों उठा लें जाएंगी, ओर उन पर नजर रखने के लिये आसमान मे द्रोण भी नजर आएंगे

बता दें कि उत्तराखण्ड शासन के आदेश पर हरिद्वार पुलिस ने 05 प्राईवेट क्रेन नियुक्त कि है साथ ही पायलट प्रोजेक्ट के अंतर्गत आस्मां से यातायात व्यवस्था/ भीड़ नियंत्रण पर भी नजर रखी जायेगी,

यातायात दबाव के दृष्टिगत 04 क्रेन का सिटी क्षेत्र में व 01 का देहात क्षेत्र में संचालन होगा ,सड़क किनारे बेवजह खड़े वाहनों के कारण लगने वाले जाम से निपटने और यातायात व्यवस्था सुधारने वह भीड़ नियंत्रण पर नजर रखने के लिए ये कदम उठाये गये हैं,

हरिद्वार चार धाम यात्रा का मुख्य पड़ाव होने के कारण आए दिन गंगा स्नान हेतु श्रद्धालुओं अपार भीड़ को देखते हुए आमजन की सुविधा के लिये जनपद हरिद्वार में नया प्रयोग करते हुए एस.एस.पी. प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा इस नई पहल को हरी झंड़ी दिखाई गयी है ।

जान लिजिये अभी कहाँ कहाँ होंगी क्रेन ओर द्रोण

1- चन्द्राचार्य चौक-पुराना रानीपुर-शंकर आश्रम-आर्यनगर चौक-दुर्गा चौक-जटवाड़ापुल-हरिलोक तिराहा तक
2- रानीपुर मोड-ऋषिकुल तिराहा-देवपुरा चौक-शिवमूर्ति चौक-बाल्मिकी चौक-चण्डी चौक तक
3- सप्तऋषि बैरियर-दूधधारी तिराहा-एआरटीओ चौक-सर्वानन्द घाट तिराहा-जयराम मोड़-रोड़ीबेलवाला-आनन्दवन समाधि-अलकनन्दा तिराहा-शंकराचार्य चौक तक
4-शकराचार्य चौक-ऋषिकुल हाईवे-प्रेमनगर आश्रम चौक-सिहंद्वार चौक-राईसमील तिराहा-हरिलोक तिराहा तक
5- बस अडडा रूड़की-मलकपुर चुंगी, बस अड्डा रुड़की से रामपुर चुंगी, बस अड्डा रूड़की से मोहनपुरा तक सचांलित की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed