• Mon. Oct 20th, 2025

चाँद पर उतरने के लिए वहां सिर्फ चंद्रयान-3 अकेला नहीं है, ओर देशो के यान भी लैंडिंग की लाइन में लग चुके हैं ,

ByManish Kumar Pal

Aug 17, 2023

न्यूज़ नेशनल 

भारत का चंद्रयान-3 जल्द ही चांद की जमीन पर उतरने वाला है. लेकिन, क्या आप जानते हैं दूसरे देशों के भी कितने मिशन लाइन में हैं,

अगला हफ्ता भारतीय साइंस जगत के लिए बेहद खास होने वाला है. दरअसल, भारत का अहम अंतरिक्ष मिशन चंद्रयान-3 चांद की जमीन पर उतरने वाला है. बताया जा रहा है चंद्रयान 21-23 अगस्त के बीच चांद की जमीन पर लैंड करेगा और इतिहास के पन्नों में अपना स्वर्णिम नाम शामिल करेगा. ये भारत के लिए इकलौता अहम मिशन है, लेकिन क्या आप जानते हैं इस तरह के मिशन से वहां ‘ट्रैफिक जाम’ जैसे हालात हैं. हुआ क्या है कि जिस तरह भारत ने अपना मिशन भेजा है, वैसे ही कई देशों ने भेजा है और चांद की ऑर्बिट में दूसरे देशों के भी कई मिशन हैं, जो जल्द ही चांद की धरती पर लैंड करने जा रहे हैं.
ऐसे में जानते हैं कि चंद्रयान के अलावा अभी लाइन में कितने मिशन हैं, जो जल्द ही चांद पर लैंड करने का रहे हैं. इसके बाद आप समझ पाएंगे कि अब अंतरिक्ष में भी किस तरह भीड़ रहने लगी है और अंतरिक्ष का माहौल कैसा है?

चांद की ऑर्बिट में अभी 6 एक्टिव मिशन हैं और कई अन्य प्रोजेक्ट्स लाइन पर है. चंद्रयान के अलावा जो मिशन हैं, उनकी बात करें तो अभी चांद की ऑर्बिट में नासा का लुनर रीकॉनिसन्स ऑर्बिटर (Nasa’s Lunar Reconnaissance Orbiter, LRO), नासा के ARTEMIS के तहत दो और मिशन, कोरिया पाथफाइंडर लूनर ऑर्बिटर (Korea Pathfinder Lunar Orbiter) और नासा का कैस्टोन शामिल है. चंद्रयान के अलावा ये मिशन अभी चांद की ऑर्बिट में हैं.

बता दें कि नासा के लुनर रीकॉनिसन्स ऑर्बिटर को 2009 में लॉन्च किया गया था और उसके जरिए चांद के सरफेस का मैप पता करने की कोशिश की जा रही है. इसके अलावा ARTEMIS के P1 और P2 मिशन जून 2022 से लूनर ऑर्बिट में हैं. इसके साथ ही नासा का कैपस्टोन NRH ऑर्बिट में है.

 

Related Post

रानीपुर क्षेत्र में जनता के बीच तेजी से उभर रहा ये एक चेहरा!धनगर समाज के प्रदेश अध्यक्ष ने बढ़ाई क्षेत्र मे हलचल, दीपावली पर बड़े स्तर पर मिठाई वितरण से बढ़ी चर्चा,
हरिद्वार पुलिस का दिवाली धमाका — जनता को मिला “मोबाइल वापसी” का स्पेशल गिफ्ट,सिडकुल पुलिस की बड़ी सफलता, ऑपरेशन रिकवरी के तहत 32 खोए मोबाइल बरामद — करीब ₹8 लाख की रिकवरी, चेहरों पर लौटी मुस्कान
त्योहारों की तैयारियों के बीच सिडकुल पुलिस सतर्क मोड पर — पैदल गश्त में अतिक्रमण हटाया, संदिग्धों पर शिकंजा, साथ ही जनता से अपील मिलजुलकर खुशियों के साथ मनाये त्यौहार,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed