• Mon. Oct 21st, 2024

वरिष्ठ अधिवक्ता अरुण भदौरिया नें हरिद्वार जिलाधिकारी को भेजा नोटिस,जानिये अधिवक्ता नें क्यों उठाया ये कदम?

ByManish Kumar Pal

Aug 17, 2023

News National

हरिद्वार / 16 अगस्त 2023 में जिला बार एसोसिएशन के वरिष्ठ अधिवक्ता घनश्याम कपिल जोकि बीएचएल के सामने फाउंड्री गेट के पास सड़क पर गहरे गड्ढे होने के कारण उसमें गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए थे , हालाकी पीछे से आ रहे पुलिस कर्मचारियों की नजर ज़ब उन पर पड़ी तो उन्होंने घायल अवस्था में अधिवक्ता को सिटी हॉस्पिटल भिजवाया ओर उनके परिजनों को सूचित किया जिसके बाद प्राथमिक उपचार के बाद उनके परिवार जनों द्वारा अधिवक्ता को चंडीगढ़ इलाज के लिए भेजा गया,
इस संबंध में हरिद्वार के अधिवक्ता अरुण भदौरिया ने जिलाधिकारी हरिद्वार को स्वयं कानूनी नोटिस भेजा है जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि जनपद हरिद्वार में जगह-जगह सड़कों पर गड्ढे हो रखे हैं और उनका रोशनाबाद कोर्ट में अपने वाहन से रोज आना होता है और रास्ते में आईटीआई जगजीतपुर के सामने रोड कटिंग जो नित्य प्रतिदिन गड्ढा बनता जा रहा है इसके अलावा संत महेंद्र सिंह रोड, दिव्य योग मंदिर वाली पुलिया जिसमें काफी गहरे गहरे गड्ढे हो गए हैं रानीपुर मोड़ से कचहरी रोशनाबाद तक ,भैरव मंदिर वाली गली से निर्मल आश्रम तक, प्रेम नगर वाले फ्लाईओवर के नीचे, मातृछाया हॉस्पिटल के सामने ,भगत सिंह चौक रेलवे लाइन के नीचे , भेल सेक्टर 1से सेक्टर 2 तक , चिन्मय डिग्री कॉलेज का चौराहा जिसमें काफी गहरे गड्ढे हो चुके हैं इन सड़कों पर रोज अधिकारियों का और बाहर से आने वाले लोगों का और जिलाधिकारी हरिद्वार का आना जाना लगा रहता है जो इन टूटी फूटी सड़कों से जान जोखिम मे डाल गुजरते हैं,

वही एल एल बी के एक छात्र कमल भदौरिया ने भी जिलाधिकारी हरिद्वार को 26 जुलाई 2023 में एक पत्र लिखकर कि चिन्मय डिग्री कॉलेज से रोशनाबाद कचहरी चौराहे तक सड़क को ठीक करवाए जाने के संबंध में पत्र देने की बाबत याद दिलाया और यह भी बताया कि जिलाधिकारी द्वारा पत्र प्राप्त हो जाने के बावजूद उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई जबकि माननीय उच्च न्यायालय केरल व उत्तराखंड द्वारा भी आदेश पारित किया हुआ है सड़क पर गड्ढों से हुए हादसे को लेकर कलेक्टर ही जिम्मेदार होंगे परंतु जिलाधिकारी हरिद्वार द्वारा कोई भी आदेश व सड़क का टूटा होने की जानकारी मिलने के बावजूद इस समस्या को गंभीरता से नहीं लिया ।जिसका परिणाम घनश्याम कपिल की दुर्घटना के रूप मे सामने आ चूका है

नोटिस में 3 दिन के भीतर भीतर उपरोक्त स्थानों के अलावा समस्त सड़कों के गड्ढों को भरे जाने के लिए कार्रवाई सुनिश्चित की जाए कहा गया है और यदि वरिष्ठ अधिवक्ता घनश्याम कपिल के साथ जिला अधिकारी की लापरवाही के कारण जो दुर्घटना हुई है उसमें यदि अनहोनी होती है तो उस संबंध में भी जिलाधिकारी से तुरंत स्पष्टीकरण मांगा गया है कि क्यों ना आप के विरुद्ध संबंधित न्यायालय में हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज करा दिया जाए और इलाज में होने वाले खर्च भी जिलाधिकारी से वसूल किया जाए,नोटिस तत्काल भेज दिया गया है और 3 दिन के अंदर कार्रवाई अपेक्षित की मांग की गई है और अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को गड्ढा भरे जाने के लिए कार्रवाई सुनिश्चित करें नोटिस कानूनी भेजा गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed