• Wed. Dec 18th, 2024

सावधान! अगर आपके घर मे भी है गिजर तो नहाते समय रखे कुछ विशेष सावधानिया, नही तो बम की तरह फट सकता है आपका गीजर

ByManish Kumar Pal

Dec 11, 2024

NEWS NATIONAL

NNJ विशेष / सर्दियों ने अपना रूप दिखाना शुरू कर दिया है और इस मौसम में लोग कड़कती शर्दी से बचने के लिये गर्म पानी से नहाना शुरू कर देते है हैं। कुछ लोग पानी हीटर रोड या फिर चूल्हे पर गर्म करते है तो कुछ लोग गीजर का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन गीजर का इस्तेमाल करते समय आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए, क्योंकि आपकी लापरवाही आपके ओर आपके बच्चों के लिये हानिकारक भी हो सकती है,

घबराइये नही बस लापरवाही छोड़ कुछ बातो क़ो ध्यान रखिये,

कई बार गीजर में ब्लास्ट की घटनाएं भी सामने आती है। ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कि गीजर का इस्तेमाल करते वक्त कौन सी गलतियां नहीं करनी चाहिए।

लगातार ऑन रखना हो सकता है हानिकारक 

गीजर को इस्तेमाल के बाद आपको बंद करना भी जरूरी होता है। कई बार देखा जाता है कि ऑटो-कट सपोर्ट होने की वजह से हम उसे ऑफ नहीं करते हैं। इसकी वजह से गीजर में धमाका होने का भी खतरा बना रहता है। ऐसे में बहुत जरूरी है कि आप गीजर को तुरंत बंद कर दें। दरअसल जब गीजर ऑन रहता है तो इसके बॉयलर पर दबाव पड़ता है और लीकेज की समस्या हो सकती है। दबाव बढ़ने से गीजर फट सकता है। अगर बॉयलर लीक हुआ या फट गया तो करंट के कारण आपकी जान जा सकती है।

वायरिंग चेक करें

अक्सर गर्मियों में गीजर बंद रहता है और सर्दियां आते ही हम उसे चालू कर देते हैं। लेकिन सर्दियों में गीजर चालू करने से पहले उसकी वायरिंग चेक कर लेनी चाहिए। कई बार स्पार्किंग की वजह से भी गीजर खराब हो सकता है। इसलिए बहुत जरूरी है कि जब भी आप गीजर ऑन करें या एक सीजन के बाद उसकी वायरिंग की जरूर जांच करें। क्योंकि गीजर की वजह से बिजली की तारों पर काफी लोड आ जाता है और इसकी अनदेखी करने का मतलब है कि प्रोडक्ट खराब भी हो सकता है।

गीजर रिपेयर से बचें:

गीजर रिपेयर करवाने से भी बचना चाहिए। दरअसल, एलिमेंट को रिपेयर करवाने पर रिस्की हो सकता है। कोशिश करनी चाहिए कि गीजर खराब होने की स्थिति में नया ही इंस्टॉल करवाना चाहिए। अगर आपका गीजर ज्यादा यूज होता है तो आपको बिल्कुल भी रिस्क नहीं लेना चाहिए। हालांकि छोटी गड़बड़ी को आप किसी अच्छे मैकेनिक से रिपेयर करवा सकते हैं।

गैस वाला गीजर खरीदने से बचें

बिजली की खपत कम करने के लिए कई लोग गैस वाले गीजर का इस्तेमाल करते हैं। इन गीजर में ब्यूटेन और प्रोपेन नाम की गैस होती है, जो कार्बन डाय ऑक्साइड पैदा करती है। अगर आपके पास गैस वाला गीजर है तो एग्जॉसट फैन जरूर लगाएं। ताकि गीजर की गैस बाहर निकली जा सके।

हमेशा ध्यान में रखें कि जब आप नहा रहे हो उस वक्त गीजर बंद करके नहाए। पहले से गीजर ऑन करके पानी गर्म कर लें और उसे बाल्टी या किसी कंटेनर में नहाने से पहले स्टोर कर ले।

जहां पर भी गीजर लगवा रहे हैं वहां पर ध्यान दें कि दीवार और गीजर के बीच थोड़ी खाली जगह होनी चाहिए।

अच्छी क्वालिटी का ही गीजर लगवाएं, उसमें ISI मार्क जरूर देख लें, ओर ऑटोमेटिक स्विच ऑफ सिस्टम वाला गीजर खरीदें।

सर्दीयां शुरू होते ही पहले गीजर की सर्विसिंग कराएं, ओर ये सर्विस कस्टमर केयर के माध्यम से किसी रजिस्टर्ड योग्य कर्मचारी द्वारा ही कराएं, गर्मियों मे भी कभी कभी 1 या 2 मिनट के लिये गिजर चेक करते रहे,

गिजर खरीदते समय ध्यान रखे की हमेशा बड़ा गीजर ही खरीदें, बाथरूम के लिए कम से कम 10 से 35 लीटर तक का ही गीजर खरीदें।

जिस बाथरूम मे गिजर का इस्तेमाल करते है कोशिश करें की उसमे स्टील या किसी अन्य मेटल की टोंटी का उपयोग न हो, प्लास्टिक की टोंटी का इलेमाल आपकी सुरक्षा बढ़ा देता है 

Related Post

नशे के आदि ओर अय्याश परम सखा कोर्ट कचहरी का खर्चा निकालने के लिए गंभीर वारदात को देने लगे अंजाम,रानीपुर पुलिस व C.I.U. की संयुक्त कार्यवाही क़ो मिली सफलता,
आखिर कौन है ये मोहतरमा जो बुर्खे कि आढ़ मे खेल रही थी बड़ा खेल, दे रही थी अपराधिक घटना क़ो अंजाम,A.N.T.F. और ज्वालापुर कोतवाली की संयुक्त पुलिस टीम ने हासिल की सफलता
आनेकी गाँव मे सट्टा किंग का जलवा, धड़ल्ले से दे रहा गैर कानूनी कार्यों क़ो अंजाम, अमीरी का लालच ओर लोगों कि कंगाली का बड़ा खेल,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed