• Sun. Jun 29th, 2025

भारत-पाकिस्तान युद्ध हुआ तो किन शहरों पर गिर सकते हैं परमाणु बम, जो पल भर में मचाएगा तबाही! जानिए कितने परमाणु हथियार है भारत ओर पकिस्तान के पास?

ByManish Kumar Pal

May 9, 2025

न्यूज़ नेशनल

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव ने नया मोड़ ले लिया है. गुरुवार रात दोनों देशों के बीच जो सैन्य कार्रवाई हुई, उसने सोशल मीडिया से लेकर आम जनजीवन तक हलचल पैदा कर दी है.

पाकिस्तान की ओर से परमाणु हथियारों की अप्रत्यक्ष धमकी के बाद भारतीय नागरिकों में चिंता बढ़ गई है. सोशल मीडिया पर लोग खुलकर पूछ रहे हैं- अगर पाकिस्तान ने परमाणु हमला किया, तो भारत उसका जवाब कैसे देगा? इसके साथ ही, लोग भारत की ‘नो फर्स्ट यूज’ (No First Use) नीति और पलटवार की क्षमता पर चर्चा कर रहे हैं.

पाकिस्तान की धमकी और सोशल मीडिया की हलचल

हालिया घटनाओं के बाद, पाकिस्तान की ओर से परमाणु हमले की अप्रत्यक्ष चेतावनी ने लोगों के मन में डर और जिज्ञासा दोनों पैदा कर दिए हैं. ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म पर यूजर्स पूछ रहे हैं- अगर पाकिस्तान परमाणु हमला करता है तो भारत क्या करेगा? लोग भारत की जवाबी क्षमता और नीति पर विश्वास जता रहे हैं.

भारत किन शहरों को बना सकता है निशाना?

अगर पाकिस्तान परमाणु हथियार का इस्तेमाल करता है, तो भारत भी जबरदस्त जवाब देने की क्षमता रखता है. विशेषज्ञों के मुताबिक, भारत लाहौर, इस्लामाबाद, करांची, फैसलाबाद, रावलपिंडी, मुल्तान, पेशावर, क्वेटा, हैदराबाद और गुजरांवाला जैसे पाकिस्तान के प्रमुख शहरों को निशाना बना सकता है. इन शहरों की तबाही का मतलब होगा- पूरे देश की रीढ़ टूट जाना.

क्या होगा परमाणु जंग का भयावह परिणाम.

परमाणु हथियार सिर्फ तबाही का साधन नहीं हैं, वे पीढ़ियों तक असर छोड़ते हैं. हिरोशिमा और नागासाकी का उदाहरण इस बात का सबसे बड़ा सबूत है. सिर्फ एक बम से लाखों जानें गई और सालों तक जन्म दोष, कैंसर और अन्य बीमारियों का सिलसिला चलता रहा. अगर भारत और पाकिस्तान के बीच परमाणु युद्ध होता है, तो इसका असर ना सिर्फ दोनों देशों पर, बल्कि पूरे दक्षिण एशिया और वैश्विक पर्यावरण पर पड़ेगा.

कितने परमाणु हथियार हैं भारत और पाकिस्तान के पास?

स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) की रिपोर्ट के अनुसार, भारत के पास इस समय करीब 172 और पाकिस्तान के पास 170 परमाणु हथियार हैं. ये संख्या किसी भी परमाणु युद्ध को अंजाम देने के लिए पर्याप्त है. विशेषज्ञ कहते हैं कि ये हथियार एक बार इस्तेमाल हो जाएं, तो दो देशों के लिए नहीं, पूरी मानवता के लिए खतरा बन सकते हैं.

भारत के बड़े शहर भी हो सकते हैं निशाने पर

अगर पाकिस्तान हमला करता है, तो उसके टारगेट पर भारत के बड़े और रणनीतिक शहर हो सकते हैं जैसे कि दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद और अहमदाबाद. ये ना केवल आबादी में बड़े हैं, बल्कि देश की सैन्य, आर्थिक और तकनीकी ताकत के प्रतीक भी हैं. हालांकि, दोनों देशों के पास परमाणु ताकत है, लेकिन युद्ध किसी भी समस्या का समाधान नहीं है. जानकार मानते हैं कि जंग की राह विनाश की ओर ले जाती है, जबकि बातचीत और कूटनीति शांति की स्थायी नींव रखती है. ऐसे में भारत और पाकिस्तान दोनों के लिए यहीं बेहतर होगा कि वे संयम दिखाएं और समाधान की ओर कदम बढ़ाएं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed