• Thu. Jun 26th, 2025

मॉक ड्रिल के दौरान क्या करना है, क्या नहीं?सायरन बजते ही आपको हो जाना है सावधान ओर स्वयं के लिये करने है कुछ ये काम,

ByManish Kumar Pal

May 7, 2025

News National

कभी भी किसी भी समय स्तिथि बदल सकती है कुछ भी बदी अपडेट हो सकती है जिसे ध्यान मे रखते हुए युद्ध के दौरान हवाई हमले से बचाव के लिए होने वाली मॉक ड्रिल के दौरान लोगों को लाइट बंद रखने के साथ ही मोबाइल फोन का इस्तेमाल भी नहीं करने की सलाह दी गई है। साथ ही अगर सड़क पर गाड़ी चला रहे हैं तो उन्हें भी रोक देना है,

पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान में जारी तनाव के बीच केंद्र सरकार ने बिहार समेत देश भर में बुधवार 7 मई को नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल आयोजित करने का निर्देश दिया है। बिहार में 6 जिलों पटना, पूर्णिया, कटिहार, बेगूसराय, अररिया और किशनगंज में मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान शाम 7 से 7.10 बजे तक ब्लैक आउट रहेगा। दो मिनट सायरन बजेगा, फिर बिजली काट दी जाएगी। अगर गाड़ी से जा रहे हैं तो साइड में रोक दें, मोबाइल फोन का इस्तेमाल भी न करें, इन्वर्टर से लाइट न चलाएं। राज्य सरकार ने सभी जिला प्रशासन को इस संबंध में लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया है।

सभी जिलों में प्रशासन की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस संबंध में जानकारी दी गई है। पटना के डीएम चंद्रशेखर ने बताया कि आज 6:58 मिनट पर प्रमुख चौक-चौराहों पर सायरन बजाए जाएंगे। लगभग 2 मिनट तक सायरन बजेंगे। इसके बाद ठीक 7 बजे बिजली काट दी जाएगी। 10 मिनट तक पूरा ब्लैक आउट रहेगा। इस दौरान सड़कों पर गाड़ियों की आवाजाही पर भी रोक रहेगी।

जिला प्रशासन ने लोगों से मॉक ड्रिल के दौरान मोबाइल फोन न चलाने की अपील की है। डीएम ने कहा कि शाम 7 से 7.10 के बीच घरों और दुकानों में इन्वर्टर से भी लाइट न चलाएं। वहीं, अगर आप सड़क पर गाड़ी से जा रहे हैं तो अपने वाहन को साइड में रोक दें और उसकी भी लाइट बंद कर दें।

पूर्णिया के डीएम कुंदन कुमार ने बताया कि मॉक ड्रिल से अस्पतालों को अलग रखा गया है। पावर कट के दौरान अस्पतालों में बैकअप या इन्वर्टर का इस्तेमाल किया जा सकेगा। उन्होंने लोगों से पैनिक नहीं करने की अपील की है। डीएम ने बताया कि यह सिर्फ एक रिहर्सल है। इसके जरिए आपात स्थिति से बचने की तैयारी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed