• Tue. Jul 1st, 2025

भारतीय सेना की ख़तरनाक सर्जिकल स्ट्राक ऑपरेशन सिंदूर में मसूद अजहर की बेटी, दीदी, जीजा सब खत्म; 14 मौतों से बौखलाया आतंकी बोला- ‘मैं भी मर जाता तो अच्छा होता’

ByManish Kumar Pal

May 7, 2025

NEWS NATIONAL

बता दें की ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्‍तान की नींद उड़ चुकी है। भारतीय सेना ने पाकिस्‍तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों को टारगेट किया और 100 से ज्‍यादा आतंकवादियों को मार गिराया।

इस स्‍ट्राइक में भारत के दुश्‍मन नंबर 1 और जैश-ए-मोहम्मद के मुखिया मसूद अजहर के परिवार के 10 लोग मारे गए हैं। मसूद ने खुद ट्वीट कर इस बात की पुष्टि की है। मसूद ने यह भी बताया कि भारत के इस सैन्‍य कार्रवाई में परिवार के 10 लोगों के अलावा उसके 4 खास गुर्गों की भी मौत हुई है। इस हमले से बौखलाए मसूद ने कहा है कि मैं भी मर जाता तो अच्‍छा होता। एक बयान में कहा गया है, “मौलाना मसूद अजहर की बड़ी बहन के साथ मौलाना कशफ का पूरा परिवार मारा गया है और मुफ्ती अब्दुल रऊफ के पोते-पोतियां, बाजी सादिया के पति समेत सबसे बड़ी बेटी के चार बच्चे घायल हुए हैं। ज्यादातर महिलाएं और बच्चे मारे हुए हैं।”

आपको बता दें कि भारत की तीनों सेनाओं ने ज्‍वाइंट ऑपरेशन कर नौ आतंकी ठिकानों पर सटीक मिसाइल हमले किए। जिनमें जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ पंजाब का वहावलपुर भी शामिल है। रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी ढांचे को निशाना बनाते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया, जहां से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाई गई और निर्देशित किया गया। कुल मिलाकर नौ जगहों को निशाना बनाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed