• Mon. Jul 14th, 2025

16 वर्षीय किशोरी का अपने मौलाना शिक्षक पर आरोप,नमाज़ पढ़कर सोने जा रही थीं, गंदी वीडियो दिखाकर उतार दिए मेरे कपड़े और फिर…

ByManish Kumar Pal

Jul 14, 2025

NEWS NATIONAL

घटना मुरादाबाद जिले की है,थाना डिलारी क्षेत्र के अंतर्गत ढकिया नगर पंचायत में स्थित एक मदरसे में पढ़ने वाली 16 वर्षीय किशोरी ने अपने शिक्षक मौलाना पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

किशोरी का कहना है कि बीती 6 जुलाई की रात को जब वह मदरसे के कमरे में सो रही थी, तब मौलाना ने पहले जबरन उसे पोर्न वीडियो दिखाई उसके बाद जबरन दुष्कर्म किया। इस दिल दहलाने वाली घटना ने न केवल पीड़िता के परिवार को झकझोर दिया है, बल्कि स्थानीय समुदाय में भी आक्रोश और चिंता की लहर दौड़ गई है। किशोरी ने अपनी शिकायत में बताया कि उसने इसका विरोध करने की कोशिश की, लेकिन आरोपी ने उसका मुंह दबाकर उसे धमकाया और जबरन अपराध को अंजाम दिया।

इतना ही नही आरोपी मौलाना ने उसे चुप रहने की धमकी दी और कहा कि अगर उसने इस घटना के बारे में किसी को बताया, तो उसके पिता और भाई को मार दिया जाएगा। इस डर के कारण किशोरी कई दिनों तक चुप रही। उसने बताया कि वह इस घटना के बाद से सहमी हुई थी और गुमसुम रहने लगी थी। चार महीने पहले ही उसके परिवार ने उसे पढ़ाई के लिए इस मदरसे में भेजा था, 10 जुलाई को जब वह अपने घर लौटी, तब उसने हिम्मत जुटाकर अपने परिवार को इस दर्दनाक घटना की जानकारी दी।

पीड़िता के परिवार ने इस घटना के बाद तुरंत थाना डिलारी पुलिस से संपर्क किया और आरोपी मौलाना के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज की। परिवार का कहना है कि उनकी बेटी की मानसिक स्थिति बेहद खराब है। इस मामले में थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि शिकायत प्राप्त हो चुकी है और पुलिस इसकी जांच कर रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जांच के आधार पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Related Post

रोटरी क्लब हरिद्वार सेंट्रल के 2025–26 सत्र का भव्य अधिष्ठापन समारोह सम्पन्न, वी के चुघ अध्यक्ष व जितेन्द्र नाथ बने सचिव,नये पदाधिकारियों ने ली शपथ,
जानिये क्या है ऑपरेशन कालनेमी” जिसके अन्तर्गत थाना श्यामपुर पुलिस द्वारा उन 18 बेहरुपीये बाबाओ को गिरफ्तार किया गया जो सपेरें के भेष मे घूम रहे थे,
पहले फेसबुक पर दोनों मे हुई दोस्ती …फिर शादी का झांसा देकर दिल्ली से हरिद्वार बुलाया, ओर होटल के कमरे मे दुष्कर्म कर सुबह भेज दिया वापस,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed