• Thu. Apr 17th, 2025

रोशनाबाद HP के पेट्रोल पम्प पर कई दर्जन ग्राहकों कि गाड़ियों मे पेट्रोल कि जगह डल गया पानी,ग्राहकों के काटा हंगामा, जानिये क्या है पूरा मामला

ByManish Kumar Pal

Mar 30, 2024

NEWS NATIONAL

रोशनाबाद / बता दें कि आज सांय रोशनाबाद हरिद्वार ग्रीन के नजदीक HP पेट्रोल पम्प पर एक अजीब घटना घट गई ज़ब वहाँ ग्राहकों कि गाड़ियों मे पेट्रोल कि जगह पानी डलने लगा, और ये घटना किसी एक ग्राहक के साथ नही बल्कि चार दर्जन से भी अधिक ग्राहकों के साथ हुई ,
उन्हें मालूम नही था कि गाडी मे जो डलवाया जा रहा है वो पेट्रोल नही बल्कि पानी है मालूम ज़ब हुआ ज़ब गाडी के पाईप का पेट्रोल फूँकने के बाद मशीन मे पेट्रोल कि जगह पानी पहुंचा और ग्राहकों कि गाड़ियाँ बंद होने लगी, उसके बाद वे सभी ग्राहक वापस पेट्रोल पम्प पर इकठा होने लगे और एक एक कर कई ग्राहकों कि एक ही शिकायत होने के कारण सभी ने पेट्रोल पम्प पर हंगामा काट दिया, उसके बाद कुछ ग्राहकों ने पेट्रोल पम्प पर ही पुलिस और प्रसाशनिक अधिकारियों को भी बुला लिया,

अब जान लिजिये क्या था पूरा मामला और क्यों घटी ये घटना,

बता दें कि ज़ब पेट्रोल पम्प के लैंड टेंक खोले गये और जानने कि कोसिस कि गई कि आखिर ऐसा क्यों हुआ तो पाया गया कि टेंको मे कहीं से पानी भर चूका है और ये पानी मुसकेर के कारण टेंको मे आया है पास ही कहीं किसी बोरिंग के चलने के कारण ऐसा हुआ, जिसके बाद टेंको मे भरा सारा पानी बाहर करने कि प्रक्रिया आरम्भ कि गई,

मैनेजर पंकज द्वारा बताया गया कि पास के प्लाट मे पानी भरने के कारण टेंको मे पानी पहुँच गया है, जिस कारण ग्राहकों कि गाड़ियों मे पेट्रोल कि जगह पानी डल गया है,जिन ग्राहकों का नुकसान हुआ है उसकी भरपाई कि जायेगी और उन्हें पुनः पेट्रोल दिया जाएगा,

Related Post

जानिये कब खुलेंगे पवित्र स्थली देवभूमि उत्तराखण्ड मे केदारनाथ ओर बद्रीनाथ धाम के कपाट? कपाट खुलने से पहले क्यों निकाली जाती है डोली यात्रा? ओर क्या है इसका महत्व,
पुलिस की करामात आरोपियों क़ो छोड़ पिता क़ो ही कर लिया बेटी के बलात्कार के जुर्म मे गिरफ्तार, काटी तेरह माह की जेल, फिर आई सच्चाई सामने ओर पुलिस क़ो लगी फटकार,
अब इतने सेकेंड पहले ही आपके मोबाइल पर मिलेगा भूकंप का अलर्ट, मुख्यमंत्री  धामी ने की इस एक ऐप क़ो डाउनलोड करने की अपील, जानिये कैसे काम करेंगी ये ऐप, ओर कैसे मिलेगा आपको अलर्ट,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed