• Tue. Jan 21st, 2025

आखिर क्यों किया गया है इस महिला को 35 दिन के लिये धर्मनगरी कि सीमा से तड़ीपार, जानिये क्या है पूरा मामला

ByManish Kumar Pal

Mar 29, 2024

News National

हरिद्वार/  रानीपुर पुलिस द्वारा लगातार ऐसे अपराधियों पर अब तेजी से नकेल कसने का काम किया जा रहा है जो धर्म नगरी मे कहीं सट्टे के कारोबार को फैला रहे है तो कहीं अवैध शराब कि तस्करी कर समाज को नशे कि और ले जा रहे है, वो चाहे पुरुष हो या महिलायें सभी के खिलाफ लगातार कार्यवाही कि जा रही है, बल्कि जो समाज और पुलिस के लिये लगातार सिर का दर्द बन रहे है उन्हें तड़ीपार भी किया जा रहा है,

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे अभियान एवं लोकसभा निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिये जारी आदर्श आचार संहिता कों ध्यान मे रखते हुए कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री व तस्करी में संलिप्त अब एक महिला अभियुक्ता निवासी तरुण हिमालय स्कूल के पास शिवलोक टिबडी कोतवाली रानीपुर हरिद्वार के विरूद्ध गुण्डा अधिनियम में कार्यवाही कर अभियुक्ता को जिला बदर कराये जाने के लिये जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजी गयी, जिस पर आज जिलाधिकारी के आदेश पर कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा महिला को 35 दिवस के लिये जनपद की सीमा से बाहर किया गया।

पुलिस टीम
विजय सिंह, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर,उ0नि0 पूजा मेहरा, कोतवाली रानीपुर, उदय नेगी, कोतवाली रानीपुर

Related Post

प्रयाग राज मे चल रहे महाकुंभ मेले में बाबाओं द्वारा उलटे-पुलटे सवाल पूछने वाले यूट्यूबरों को चखाया जा रहा मजा, कभी चिमटो से तो कभी झाडू से,
रोशनाबाद अवैध खनन के खिलाफ ग्राम वासियों ने निकट ही जिलाधिकारी क़ो दिया प्राथना पत्र, क्षेत्र मे कानून क़ो ताक पर रखकर धड़ल्ले से किया जा रहा अवैध खनन,
जिलाधिकारी के दरबार पहुंचा अवैध खनन का मामला,दिन हो या रात 24 घंटे हो रहा अवैध खनन, खोल रहा खनन विभाग की पोल, आखिर क्यों नहीं रुक रहा रोशनाबाद क्षेत्र मे अवैध खनन,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed