• Sun. Mar 23rd, 2025

केजरीवाल ने देश को दी 10 गारंटी, जानिये वो दस गारंटी क्या है? और किन वादों को अब तक निभाया और पूरा किया ?

ByManish Kumar Pal

May 12, 2024

News National

दिल्ली / जेल से बाहर आने के बाद से दिल्ली के सीएम केजरीवाल लगातार पीएम नरेंद्र मोदी पर हमलावर हैं। रविवार को एक बार फिर उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रधानमंत्री की गारंटीयों को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा।

इसी के साथ अरविंद केजरीवाल ने देश को स्वयं 10 बड़ी और अहम गांरटियां दी है,उन्होंने कहा कि जब इंडी गठबंधन की सरकार बनेगी तब इन गारंटियों को पूरा किया जाएगा।

केजरीवाल ने कहा कि मोदी ने पिछले 10 वर्षों में महंगाई कम करने, हर साल 2 करोड़ रोजगार देने, 15 लाख रुपए और किसानों की आय दोगुनी करने समेत कई गारंटियां दी थीं लेकिन आजतक एक भी गारंटी पूरी नहीं हो पाई ।
वहीं मैंने दिल्ली और पंजाब के चुनावों में फ्री बिजली-पानी और अच्छे स्कूल और अस्पताल की गारंटी दी थी,जिन्हे पूरा करके दिखाया है,

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि हमने बिजली मुफ्त करने की गांरटी दी, अच्छे स्कूल की गारंटी दी, मोहल्ला क्लिनिक खोलने का वादा किया। हमने वो सब किया जिसकी हमने गारंटी दी थी। पीएम मोदी की गारंटी कौन पूरी करेगा, वो भी नहीं पता क्योंकि वह 75 साल की उम्र में रिटायर होने जा रहे हैं। लेकिन केजरीवाल की गारंटी केजरीवाल पूरा करेंगे। केजरीवाल ने देश की जनता को 10 गारंटी दी हैं। सीएम ने कहा केजरीवाल की इन 10 गारंटियों की मैं गारंटी लेता हूं कि इंडी गठबंधन की सरकार बनने पर इन्हें पूरा किया जाएगा। ये 10 गारंटियां नये भारत का विजन हैं। ये सभी काम देश को मजबूत करने वाले हैं और इन्हें अगले पांच साल में युद्ध स्तर पर पूरा किया जायेगा।और हर वादा निभाया जाएगा,

जान लिजिये क्या है जो केजरीवाल ने देश को दी ये 10 गारंटियां,

1. मुफ्त बिजली की गांरटी
पूरे देश में 24 घंटे बिजली का इंतजाम करेंगे। कहीं पावर कट नहीं लगेगा। पूरे देश के गरीबों की बिजली फ्री करेंगे।

2. बेहतर शिक्षा की गारंटी
हर गांव और हर मोहल्ले में शानदार सरकारी स्कूल बनाएंगे। इस देश में पैदा होने वाले हर बच्चे के लिए अच्छी और मुफ्त शिक्षा का इंतजाम किया जाएगा।

3. शानदार और फ्री इलाज की व्यवस्था करेंगे
हर गांव और मोहल्ले में मोहल्ला क्लिनिक बनाएंगे। हर जिले में शानदार सरकारी अस्पताल बनाएंगे। देश के हर व्यक्ति के लिए शानदार और फ्री इलाज की व्यवस्था करेंगे।

4. चीन से जमीन वापस लेने की गारंटी
चीन द्वारा अवैध तरीके से कब्जा की भारत की जमीन वापिस लाने के लिए सेना को जरूरी कदम उठाने के लिए पूरी स्वतंत्रता दी जाएगी।

5. अग्निवीर योजना बंद कर, अग्निवीरों को पक्का करने की गांरटी
अग्निवीर योजना को बंद करके सारी सैन्य भर्तियों को पुरानी प्रक्रिया की तहत किया जाएगा। अभी तक भर्ती किए गए सभी अग्निवीरों को पक्का किया जाएगा।

6. किसानों के लिए गांरटी
किसानों को स्वामीनाथन आयोग के मुताबिक सभी फसलों पर MSP निर्धारित करके उन्हें फसलों के पूरे दाम दिलवायेंगे।

7. दिल्ली को पूर्ण राज्य की गारंटी
दिल्ली वालों की दशकों पुरानी मांग को पूरा किया जाएगा। दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलवाएंगे।

8. रोजगार की गारंटी
बेरोजगारी को व्यवस्थागत तरीके से दूर किया जायेगा। अगले एक वर्ष में 2 करोड़ रोजगार की व्यवस्था की जाएगी।

9. भ्रष्टाचार से मुक्ती की गारंटी
भाजपा की वाशिंग मशीन का विनाश किया जाएगा। ईमानदारों को जेल भेजने और भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देने की मजबूत व्यवस्था को समाप्त किया जाएगा। दिल्ली और पंजाब की तरह भ्रष्टाचार पर सही मायने में प्रहार किया जाएगा।

10. व्यापारी को खुलकर व्यापार करने की गारंटी
जीएसटी का सरलीकरण किया जाएगा। हम ऐसी व्यवस्था करेंगे, जिससे व्यापारी खुलकर व्यापार कर सकेंगे। GST को पीएमएलए से बाहर किया जाएगा।

Related Post

खनन माफ़िया की करतूत, अवैध खनन रोकने क़ो लेकर सिक्योरिटी गार्ड पर ट्रेक्टर चढ़ाने का प्रयास, गंभीरता क़ो देख एसएसपी हरिद्वार ने लिया संज्ञान,दिये कार्यवाही करने के दिए निर्देश
सिडकुल पेट्रोल पम्प पर लूट करने वाले तीनो बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे,पेट्रोल पंप पर नियुक्त कर्मचारी के साथ पहले की मारपीट उसके बाद लूट लिये थे रूपये
शहर के इस होटल में चल रहा था हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट, टीवी सीरियल में काम करने वाली एक्ट्रेस सहित चार अभिनेत्री मिलीं संदिग्ध हालत में, दलाल भी हिरासत मे,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed