• Wed. Oct 22nd, 2025

रोशनाबाद नावोदय नगर मे खुला ओजस्वी पोलिक्लिनिक, जानिये क्षेत्रवासियों के लिये क्या क्या होंगी यहाँ आधुनिक सुविधायें, दांतो कि समस्या से हैं परेशान तो ये खबर हैं सिर्फ आपके लिये,

ByManish Kumar Pal

Jul 11, 2024

NEWS NATIONAL

रोशनाबाद / आज के युग मे यदि कोई मनुष्य शत प्रतिशत स्वस्थ हैं तो ये उसके लिये किसी वरदान से कम नही, ऐसा शायद ही कोई परिवार हो जिसमे किसी न किसी सदस्य कि यूनानी,अंग्रेजी या आयुर्वेदिक दवायें न चल रही हो, कोई शुगर कि समस्या से परेशान हैं तो कोई बीपी की , कोई पेट कि समस्या झेल रहा हैं तो कोई दांतो कि, प्रकर्ति ने इन्शान को एक मशीन के रूप मे ही तैयार किया हैं जिसके शरीर मे हर एक अंग का अपना एक विशेष और मेहत्वपूर्ण कार्य हैं,

हम अगर बात करें दाँतो की तो ये इन्शान के जीवन का एक ऐसा अंग हैं जो सबसे पहले उसके सौंदर्य मे मेहत्वपूर्ण भूमिका निभाता हैं,उसके हँसते चेहरे पर रौनक़ लाता हैं, किसी भी चेहरे की हंसी पर चार चाँद लगाता हैं, यहीं कारण हैं की लोग इन्हे सांचे मे लाने के लिये हजारों रूपये खर्च करते हैं, और हमेशा किसी अच्छे डेंटिस्ट की तलाश मे रहते हैं उसके बाद भी अगर सही डेंटिस्ट आपको न मिले तो आपको लेने के देने भी पड़ जाते हैं,इसलिए अगर किसी भी प्रकार कि आपको दांतो कि समस्या हैं तो धैर्य के साथ किसी अच्छे डेंटिस्ट कि जानकारी लें और उसके बाद ही दांतो का इलाज कराएं,

रोशनाबाद नादय नगर मे शुरू हुई दातों की समस्या के समाधान ओर उपचार के लिए आधुनिक सुविधा,

बता दें की जो लोग दांतो की समस्या से परेशान है उन्हें अब इधर उधर भटकने की बिलकुल आवश्यकता नही क्योंकि ऐसे लोगों के लिये रोशनाबाद नावोदय नगर मे ही सफल उपचार की सुविधा हो चुकी है नावोदय नगर के मुख्य मार्ग पर ही ओजस्वी पोलिक्लिनिक के नाम से एक क्लिनिक खुल चूका है जहां आधुनिक उपकारणों की मदद से आपको दांतो की हर समस्या का सफल इलाज मिल रहा है,

यहाँ मिलने वाली सुविधाओं ओर इलाज के बारे मे जानिये क्या कहते है डॉ अंकित कुमार,

रूट कैनल ओर डेंटल इम्प्लांट जैसी सभी सुविधाओं के लिए जाना जाता है ओजस्वी पोलिक्लिनिक जहां कई प्रकार की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध है जिनमे,

72 घंटो मे फिक्स जबड़ा
Endomotor से दांतो की नसों का इलाज (RCT)
हड्डी के अंदर फिक्स दांत
बच्चों के दांतो का इलाज
फिक्स दांतो को लगवाना
टेढ़े मेढ़े दांतो को सीधा करवाना
टूटे जबडे का इलाज
बिना दर्द के दाँत निकलवाना
जबड़ा बनवाना
दांतो को सफ़ेद करवाना
पायरिया का जलाज
मुँह के कैंसर की जांच
तम्बाकू व सिगरेट छुड़वाना

मुँह कम खुलने के इलाज के साथ साथ ऐसी काईन बीमारियां ओर समस्याएं है जिनका यहाँ आधुनिक उपकारणों द्वारा कम दामों मे सफल इलाज किया जाता है,

अगर आप भी ऐसी ही किसी परेशानी से गुजर रहे है तो आप भी मोबाइल no – 9756969864 पर सम्पर्क कर सकते है,

Related Post

रानीपुर क्षेत्र में जनता के बीच तेजी से उभर रहा ये एक चेहरा!धनगर समाज के प्रदेश अध्यक्ष ने बढ़ाई क्षेत्र मे हलचल, दीपावली पर बड़े स्तर पर मिठाई वितरण से बढ़ी चर्चा,
हरिद्वार पुलिस का दिवाली धमाका — जनता को मिला “मोबाइल वापसी” का स्पेशल गिफ्ट,सिडकुल पुलिस की बड़ी सफलता, ऑपरेशन रिकवरी के तहत 32 खोए मोबाइल बरामद — करीब ₹8 लाख की रिकवरी, चेहरों पर लौटी मुस्कान
त्योहारों की तैयारियों के बीच सिडकुल पुलिस सतर्क मोड पर — पैदल गश्त में अतिक्रमण हटाया, संदिग्धों पर शिकंजा, साथ ही जनता से अपील मिलजुलकर खुशियों के साथ मनाये त्यौहार,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed