• Mon. Nov 24th, 2025

अब स्पाइसजेट एयर लाइन्स की महिला कर्मचारी ने CISF जवान को जड़ा थप्पड़,जानिये क्या हैं पूरा मामला और किस पर हुई कानूनी कार्यवाही

ByManish Kumar Pal

Jul 12, 2024

News National

पुलिस ने SpiceJet की एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि उसने सुरक्षा जांच में हुए विवाद के दौरान केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के एक जवान को थप्पड़ मार दिया था.

इस घटना पर स्पाइसजेट का भी जवाब आया है. उनका कहना है कि महिला कर्मचारी का यौन उत्पीड़न हुआ है और वो इस मामले में पूरी तरह से कर्मचारी के साथ हैं.

सूत्रों के अनुसार महिला स्पाइसजेट एयरलाइन्स में फूड सुपरवाइज़र हैं.जो सुबह 4 बजे एयरपोर्ट में ‘वीकल गेट’ से अंदर आ रही थीं. इसी समय सहायक उप-निरीक्षक (ASI) गिरिराज प्रसाद ने उन्हें उस गेट पर रोक दिया और कहा कि उन्हें वहां से जाने की अनुमति नहीं है.

CISF अधिकारियों ने बताया कि इसके बाद उसे एयरलाइन्स क्रू के लिए पास के गेट पर जांच करवाने के लिए कहा, लेकिन वहां उस समय कोई महिला CISF कर्मी नहीं थी.

जयपुर हवाई अड्डे के SHO राल लाल का कहना है कि ASI ने सुरक्षा जांच के लिए एक महिला सहकर्मी को बुलाया था, लेकिन तब तक बहस बढ़ गई और स्पाइसजेट कर्मचारी ने उसे थप्पड़ मार दिया. उन्होंने बताया कि कर्मचारी के खिलाफ भारत न्याय संहिता (BNS) की धारा 121(1) (लोक सेवक को सर्विस के दौरान चोट पहुंचाना) और 132 (लोक सेवक पर हमला करना) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

हालांकि, एयरलाइन ने एक बयान जारी कर सीआईएसएफ अधिकारी प्रसाद पर दोष मढ़ दिया। स्पाइसजेट एयरलाइंस ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताते हुए कहा, “स्टील गेट पर एक कैटरिंग वाहन को एस्कॉर्ट करते समय हमारी महिला सुरक्षा कर्मचारी सदस्य, जिसके पास भारत के नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (बीसीएएस) द्वारा जारी वैध हवाईअड्डा प्रवेश पास था। नियामक को सीआईएसएफ कर्मियों द्वारा अनुचित और अस्वीकार्य भाषा का सामना करना पड़ा, जिसमें उसे अपने घर पर ड्यूटी के घंटों के बाद आने और उससे मिलने के लिए कहना भी शामिल था।” एयरलाइन ने कहा कि उन्होंने अपनी महिला कर्मचारी के कथित यौन उत्पीड़न के खिलाफ तत्काल कानूनी कार्रवाई के लिए शिकायत दर्ज की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed