• Thu. Nov 21st, 2024

रोशनाबाद हेल्थ केयर मे चल रहा था एबॉर्शन का खेल मामला बिगड़ा तो आनन फ़ानन मे करना पड़ा रेफर,लोगों ने बताया यहाँ होते है सभी गैरकानूनी काम,

ByManish Kumar Pal

Sep 20, 2024

NEWS NATIONAL

रोशनाबाद मे पिछले कुछ समय से फ़र्ज़ी मेडिकल और क्लिनिको कि एक बाढ़ सी आ चुकी है जहाँ  सभी गैर कानूनी कार्य भी लगातार बढ़ते नजर आ रहे है  जो क्षेत्र का माहौल ख़राब कर रहे है मेडिकलो पर नशीली दवाये और क्लिनिको पर गैरकानूनी तरीके से एबॉर्शन करना आम बात हो चुकी है, और इस तरह के कार्य बढेने का कारण है कि इस क्षेत्र मे स्वास्थ्य विभाग द्वारा कभी कोई उचित कार्यवाही नही होती है,

रोशनाबाद हेल्थ केयर सेंटर के नाम से चल रहा था क्लिनिक, जहाँ हो रहे थे सभी गैर कानूनी कार्य,पहले भी हो चुके है यहाँ कई मामले 

बता दें कि अभी दो दिन पहले यहाँ एक गर्भवती महिला पेट के दर्द मे पहुंची तो इसी क्लिनिक के फ़र्ज़ी डॉक्टरो द्वारा उस महिला के पेट कि सफाई बता दी गई और वह भी तब होगी ज़ब पहले दस हजार जमा किये जाएंगे,बीमार महिला को इतना डरा दिया गया कि लाचार पति ने मित्रो से पैसे इकट्ठे कर यहाँ जमा कर इन्हे दिये,जिसके बाद महिला का किसी अयोग्य महिला डॉक्टर से ही गर्भपात शुरू करा दिया,लेकिन गलत तरीके से गर्भपात और आवश्यकता से अधिक खून बहने के कारण ज़ब महिला कि हालत बिगड़नी शुरू हुई तो फिर इन्ही फ़र्ज़ी डॉक्टरो द्वारा महिला कों आनन फ़ानन मे किसी दूसरे हॉस्पिटल भेज कर पीछा छुड़ाने कि नाकाम कोशिश कि गई, लेकिन महिला के परिजनों द्वारा क्लिनिक को घेरने कि ज़ब कोशिश हुई तो सभी फ़र्ज़ी डॉक्टर पहले ही क्लिनिक से भाग खडे हुए जिसके बाद गुस्साए परिजनों द्वारा क्लिनिक मे तोड़फोड़ भी कर दी गई,

महिला कि हालत है गंभीर अब बरेली मे ऑपरेशन कि तैयारी,

महिला कि हालत गंभीर बताई जा रही है जिसका अभी बरेली के किसी हॉस्पिटल मे इलाज तो चल रहा है लेकिन डॉक्टर किसी भी सफल ऑपरेशन कि कोई गारंटी लेने कों तैयार नही है इतना ही नही फ़र्ज़ी डॉक्टरों कि इस करतूत के चलते पूरा परिवार सदमे मे नजर आ रहा है

परिजनों द्वारा बताया गया कि नफीस और अंकुश दो पार्टनर मिलकर यहाँ ये क्लिनिक चलाते है जो यहाँ मोटी रकम कमाने के चलते सभी अवैध व गैर कानूनी कार्यों कों अंजाम देते है, साथ ही परिजनों का ये भी कहना है कि यहाँ पिछले छः माह से महिलाओं का गर्भपात चोरी छिपे किया जा रहा है,

Related Post

यहाँ डॉक्टरों का ही हो इलाज,रोशनाबाद मे तेजी से फैल चूका है झोलाछाप डॉक्टरों का जाल, बार बार घट रही अप्रिय घटनाओं के बाद भी स्वास्थ्य विभाग क्यों नही कस रहा नकेल,
रोशनाबाद wifi एयर फाइबर की घटिया दर्जे की कस्टमर सर्विस से परेशान ग्राहक ने बुकिंग के बाद ही कम्पनी से पैसे मांगे वापस,रोशनाबाद क्षेत्र के लोग रहे सावधान,कस्टमर सर्विस क़ो रखे ध्यान मे, एडवांस ना दे पैसे,
सिडकुल दीपगंगा अपार्टमेंट मे लगा निशुल्क विशेष एक्यूप्रेशर थेरेपी शिविर, जानिये क्या है इसकी विशेषता और शरीर के लिये कितना है आवश्यक और लाभदायक,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed