• Sun. Oct 19th, 2025

सिडकुल में यहाँ खुलेआम बदमाशों ने चलाई गोलियां।पांच लोग घायल,धर्म नगरी पर ये कैसा संकट, बाहरी लोगों द्वारा फैलाया जा रहा आंतक,

ByManish Kumar Pal

Sep 26, 2024

NEWS NATIONAL

सिडकुल एक ऐसा क्षेत्र है जहाँ लाखों की संख्या मे बाहरी लोग निवास कर रहे है इनमे से ऐसे बहुत से अपराधिक प्रवर्ति के लोग भी है जो या तो स्वयं अपराधी है या फिर उनके अपराधिक प्रवर्ति के लोगों से संबंध है हालाकी पुलिस लगातार ऐसे लोगों के खिलाफ सत्यापन कार्यवाही भी लगातार कर रही है, लेकिन बावजूद इसके बाहरी राज्यों के लोग धर्मनगरी की शांति पर ग्रहण बनकर मंडरा रहे है,

बता दें की सिडकुल थाना क्षेत्र में बागपत के दो बदमाशों ने गुंडागर्दी की हदें पार करते हुए फायरिंग कर दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। जानकारी के अनुसार शराब पीने के दौरान पहले तो उन्होंने अपने साथियों के साथ झगड़ा किया और फिर उन पर फायरिंग कर दी। फायरिंग के दौरान युवक द्वारा अपनी जान बचाने के लिए एक कंपनी में घुसने का प्रयास किया। लेकिन हमलावरों पर गुंडागर्दी का नशा इस कदर सवार था कि उन्होंने पीछा करते हुए फैक्ट्री में ही घुसकर फायरिंग शुरू कर दी। जिससे वहां अफरा तफरी मच गई और गोलियों के छररे लगने से दवा कम्पनी के पांच कर्मचारी घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस महकमें में भी हड़कंप मच गया।जिसके बाद घटना स्थल पर पहुंची पुलिस के द्वारा घायल कर्मचारियों को अस्पताल भिजवाया गया।

वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोभाल ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल-चाल जाना, साथ ही लो एन ऑर्डर को चुनौती देने वाले आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी करने के निर्देश भी दिए । पुलिस के अनुसार धनुष व मोहित निवासी गण त्रिमूर्ति नगर ज्वालापुर, राहुल निवासी नवोदय नगर, विकास निवासी सलेमपुर व अमरीश कुमार निवासी महादेव पुरम और उनके दो साथी कपिल विश्नोई और आयुष तोमर निवासी बागपत ने गुरुवार की रात शिवालिक नगर क्षेत्र में एक साथ शराब की थी। इसी दौरान उनके बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया वापस सिडकुल पहुंचने पर आयुष तोमर और कपिल विश्नोई ने तमंचे से अपने साथियों पर फायरिंग कर दी। जिसमें धनुष, मोहित, राहुल, विकास व अमरीश जान बचाने के लिए एकम फैक्ट्री में घुस गए। आरोप है कि आयुष और कपिल भी उनका पीछा करते हुए एकम्स के अंदर घुस आए। जिससे फैक्ट्री में अफरा तफरी मच गई। फायरिंग के दौरान छर्रे लगने से एकम के सुपरवाइजर निशांत, विनोद बिष्ट, हेल्पर शुभम, ड्राइवर कुलदीप और रोहित घायल हो गए। सूचना मिलने पर सिडकुल थाना अध्यक्ष मनोहर भंडारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी लेकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि घायलों का उपचार चल रहा है। वही फरार आयुष और कपिल की तलाश की जा रही है। जल्दी ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related Post

रानीपुर क्षेत्र में जनता के बीच तेजी से उभर रहा ये एक चेहरा!धनगर समाज के प्रदेश अध्यक्ष ने बढ़ाई क्षेत्र मे हलचल, दीपावली पर बड़े स्तर पर मिठाई वितरण से बढ़ी चर्चा,
हरिद्वार पुलिस का दिवाली धमाका — जनता को मिला “मोबाइल वापसी” का स्पेशल गिफ्ट,सिडकुल पुलिस की बड़ी सफलता, ऑपरेशन रिकवरी के तहत 32 खोए मोबाइल बरामद — करीब ₹8 लाख की रिकवरी, चेहरों पर लौटी मुस्कान
त्योहारों की तैयारियों के बीच सिडकुल पुलिस सतर्क मोड पर — पैदल गश्त में अतिक्रमण हटाया, संदिग्धों पर शिकंजा, साथ ही जनता से अपील मिलजुलकर खुशियों के साथ मनाये त्यौहार,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed