• Thu. Nov 21st, 2024

हरिद्वार पुलिस ने पकड़े सात जुवारी, जानिये किस क्षेत्र का है मामला और कौन है शामिल,

ByManish Kumar Pal

Oct 2, 2024

NEWS NATIONAL

कलियर / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्रधिकारी के निर्देश पर साम के समय चैकिंग की जा रही थी।इसी दौरान थाना पिरान कलियर पुलिस को ग्राम रहमतपुर में स्थित आम के बाग़ में ताश की गाड़ियों के साथ जुआ खेलने के संबंध में सूचना मिली

जिस पर तुरंत कार्यवाही करने के उद्देश्य से थाना प्रभारी द्वारा एक टीम गठित कर उस स्थान पर रेड डाली गयी टीम द्वारा ताश की गाड़ियों के साथ जुआ खेलते हुए सात आरोपियों जिनमे इकराम पुत्र नसीम निवासी ग्राम रहमतपुर थाना कलियर।,साजिद पुत्र नसीर निवासी ग्राम केलनपुर थाना कोतवाली सिविल लाइन रुड़की।,नूर आलम पुत्र अली हसन निवासी ग्राम बेलड़ा कोतवाली सिविल लाइन रुड़की हरिद्वार।,वेद प्रकाश पुत्र रूपराम निवासी ग्राम शेरपुर कोतवाली सिविल लाइन रुड़की हरिद्वार।, सरफराज पुत्र लियाकत निवासी ग्राम बेलड़ा कोतवाली सिविल लाइन रुड़की हरिद्वार।,शकील पुत्र जमील निवासी ग्राम बेलड़ा कोतवाली सिविल लाइन रुड़की हरिद्वार। व शाहनवाज पुत्र छम्मन निवासी ग्राम केलणपुर कोतवाली सिविल लाइन रुड़की हरिद्वार। को मय ताश की गड्डी व नगद के साथ पकड़ा गया। जिसके बाद नियमित रूप से कानूनी कार्यवाही की गई,

पुलिस टीम – व0उ0नि0 हेमदत्त भारद्वाज,हे0का0 सोनू चौधरी, अलियास अली, कां0 अमित कुमार, अजय काला, वसीम, हो0गा0 हिमांशु व अंकित

Related Post

यहाँ डॉक्टरों का ही हो इलाज,रोशनाबाद मे तेजी से फैल चूका है झोलाछाप डॉक्टरों का जाल, बार बार घट रही अप्रिय घटनाओं के बाद भी स्वास्थ्य विभाग क्यों नही कस रहा नकेल,
रोशनाबाद wifi एयर फाइबर की घटिया दर्जे की कस्टमर सर्विस से परेशान ग्राहक ने बुकिंग के बाद ही कम्पनी से पैसे मांगे वापस,रोशनाबाद क्षेत्र के लोग रहे सावधान,कस्टमर सर्विस क़ो रखे ध्यान मे, एडवांस ना दे पैसे,
सिडकुल दीपगंगा अपार्टमेंट मे लगा निशुल्क विशेष एक्यूप्रेशर थेरेपी शिविर, जानिये क्या है इसकी विशेषता और शरीर के लिये कितना है आवश्यक और लाभदायक,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed