• Tue. Feb 18th, 2025

प्रयाग राज मे चल रहे महाकुंभ मेले में बाबाओं द्वारा उलटे-पुलटे सवाल पूछने वाले यूट्यूबरों को चखाया जा रहा मजा, कभी चिमटो से तो कभी झाडू से,

ByManish Kumar Pal

Jan 20, 2025

न्यूज नेशनल / समाचार पत्रिका व अखबार 

प्रयागराज में चल रहा महाकुंभ 2025 पूरी दुनिया में अपनी भव्यता और दिव्यता के लिए सुर्खियां बटोर रहा है। महाकुंभ में लाखों साधु-संत जुटे हैं, और उनका जीने का तरीका पूरी तरह से अलग है।जिसे देख आम व्यक्ति का अचंभित होना लाजमी है

वे मोह-माया से दूर, अपने अध्यात्मिक जीवन में पूरी तरह से डूबे रहते हैं। इसी तरह, यूट्यूबर्स का भी एक अलग तरीका होता है कैमरा और माइक लेकर हर जगह घुस जाना।ना इन्हे अपनी इज्जत की परवाह होती है ओर ना सम्मान की
प्रयागराज में चल रहे इस महाकुंभ में कई यूट्यूबर्स साधुओं से उनके हाल-चाल लेने पहुंचते हैं, लेकिन कभी उन्हें साधुओं से पिटाई का सामना करना पड़ता है, तो कभी गालियाँ सुननी पड़ती हैं। हालांकि, कई बार इन युटुबर्स के अटपटे सवालों और बेहूदगी के कारण उन्हें साधुओं के गुस्से का सामना करना पड़ा। बाबाओं के यूट्यूबरों को मजा चखाने के कुछ वीडियो दुनिया भर में खूब वायरल हो रहे हैं।

चिमटे से पिटाई एक वीडियो में एक शख्स बाबा से पूछता है, “आप लोग कौन सा भजन करते हैं?” इस सवाल पर बाबा इतना गुस्सा होते हैं कि वह चिमटे से शख्स की पिटाई करने लगते हैं। हालांकि, इससे पहले बाबा शांतिपूर्वक बाकी सवालों का जवाब देते हैं, लेकिन भजन से जुड़ा सवाल बाबा को गुस्से में ला देता है।
एक वीडियो अनाज बाबा का वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स बाबा से उनके सिर पर रखी फसल हटाने के लिए कहता है। इस पर बाबा नाराज हो जाते हैं और शख्स को पुलिस बुलाने की धमकी देते हैं। इस वीडियो में बाबा के गुस्से का कारण केवल एक मामूली सवाल था।

कांटे वाले बाबा का गुस्सा इस वीडियो में कांटे वाले बाबा को एक यूट्यूबर से पूछे गए सवाल पर गुस्सा आ जाता है। वो उनसे पूछता है, “बाबा जी, ये कांटे असली हैं या नकली?” यह सवाल सुनते ही बाबा ने यूट्यूबर की पिटाई शुरू कर दी, और रिपोर्टर तुरंत वहां से भाग खड़ा होता है। इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर खूब हलचल मचाई।

झूले वाले बाबा का गुस्सा इस वीडियो में झूले वाले बाबा को एक शख्स से विनम्रता से बातचीत करते हुए देखा जाता है, लेकिन जब शख्स कुछ गलत करता है, तो बाबा का गुस्सा फूट पड़ता है। बाबा मोरपंख से शख्स को पिटाई करते हैं और फिर झूले से उतरकर उसे दौड़ा लेते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed