• Mon. Jan 20th, 2025

रोशनाबाद अवैध खनन के खिलाफ ग्राम वासियों ने निकट ही जिलाधिकारी क़ो दिया प्राथना पत्र, क्षेत्र मे कानून क़ो ताक पर रखकर धड़ल्ले से किया जा रहा अवैध खनन,

ByManish Kumar Pal

Jan 19, 2025

न्यूज नेशनल / समाचार पत्रिका व अखबार

रोशनाबाद / क्षेत्र मे लगातार हो रहे अवैध खनन के खिलाफ अब ग्रामवासियों ने जिलाधिकारी हरिद्वार क़ो एक प्रार्थना पत्र देकर अवैध खनन रोकने कि गुहार लगाईं है, ग्राम वासियों द्वारा लिखिर प्राथना पत्र के माध्यम से जिलाधिकारी क़ो क्षेत्र मे बढ़ रहे अवैध खनन के खिलाफ पूर्ण जानकारी दी गई है,उनका कहना है कि दिन हो या रात रोशनाबाद नवोदय नगर ओर हेत्तमपुर कि नदियो मे खुले आम खनन माफियाओं द्वारा अवैध खनन क़ो अंजाम दिया जा रहा है, रेत मिट्टी से भरे ट्रेक्टर ट्रालिया घरों के सामने सड़कों पर बेलगाम दौड़ रहे है, जिनसे ना तो राहगीर सुरक्षित है ओर ना ही बच्चे,
ग्रामवासी अगर इन्हे समझाने ओर रोकने का प्रयास करते है तो खनन माफिया एकजुट होकर उनसे गाली गलोच करते हुए उनसे उलझ पड़ते है, जिस कारण ग्रामवासी पीछे हटने क़ो मजबूर हो जाते है,

रात 7 बजे से सुबह 5 बजे तक खूब गरज रहे है ट्रेक्टर ट्रालियां,

बता दें कि पिछले कुछ समय से रोशनाबाद क्षेत्र मे खनन माफियाओं ने नदियों मे कोहराम मचा डाला है ऐसे दो दर्जन ट्रेक्टर से भी ऊपर है जो नदियों मे खूब उत्पात मचा रहे है इतना ही नही अवसर मिलते ही नदियों मे जेसिबि माशीन तक उतारने से नही चूक रहे जो मात्र तीन मिनट मे ट्राली भरकर नदी से चलती कर देती है, जबकि क्षेत्र कि नदियों मे ना तो अवैध खनन कि मंजूरी है ओर ना ही नदियों मे पोकलेण्ड ओर जेसीबी चलाने की,
अब सवाल ये भी है कि रोशनाबाद के जिस क्षेत्र कि नदियों मे खुलेआम व बेधडक कानून कि धज्जियाँ उड़ाकर अवैध खनन क़ो अंजाम दिया जा रहा है ज़ब यहाँ ये हाल है तो थोड़ा दूर दराज के क्षेत्रों मे क्या स्तिथि होगी इसका अंदाजा लगाना मुश्किल नही है,

Related Post

प्रयाग राज मे चल रहे महाकुंभ मेले में बाबाओं द्वारा उलटे-पुलटे सवाल पूछने वाले यूट्यूबरों को चखाया जा रहा मजा, कभी चिमटो से तो कभी झाडू से,
जिलाधिकारी के दरबार पहुंचा अवैध खनन का मामला,दिन हो या रात 24 घंटे हो रहा अवैध खनन, खोल रहा खनन विभाग की पोल, आखिर क्यों नहीं रुक रहा रोशनाबाद क्षेत्र मे अवैध खनन,
कुछ पापी पुण्य कमाने के बहाने बन रहे महापाप के भागी,अपनों ने मुंह मोड़ लिया, ओर घरों कि नीव क़ो कर निकले महाकुंभ के हवाले,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed