NEWS NATIONAL
देहव्यापार एक ऐसा अभिशाप है जो आज सम्पूर्ण भारत मे तेजी से पैर पसार रहा है, देश के ऐसे कई राज्य है जहाँ देहव्यापार कि जड़े इस कदर मजबूत हो चुकी है कि इन्हे उखाड़ फैकना ना तो कानून के बस मे रहा है ओर ना ही सरकार के, देवभूमि कही जाने वाली पवित्र स्थली उत्तराखंड मे भी देहव्यापार तेजी से पैर पसार चूका है जिनमे मुख्य रूप से राजधानी देहरादून धर्म नगरी हरिद्वार, रुड़की जैसे मुख्य शहर है,ओर देहव्यापार कि इस चैन से जुड़े असामाजिक तत्व ना महिलाओं को छोड़ रहे है ना ही लड़कियों को इतना ही नहीं नाबालिक लड़कियों को भी यहाँ शिकार बनाया जा रहा है, ओर ये एक गिरोह के रूप मे काम कर रहे है जिनमे सरगना अधिकतर महिलाये ही निकलती है,
धोलपुर, जिला पुलिस ने मासूम बच्चियों को देह व्यपार के लिए बेचने वाले गिरोह का पर्दाफास किया है. पुलिस ने इस मामले में धौलपुर निवासी एक महिला को गिरफ्तार किया है. इस गिरोह के तार दिल्ली, मुंबई, कोलकाता सिक्किम एवं उत्तराखण्ड से जुडे हैं.
पुलिस द्वारा गिरफ्तार महिला से पूछताछ की जा रही है,जिसके बाद में गिरोह से जुडे अन्य सदस्यों की भी गिरफ्तारी हो सकती है. पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक पडताल में फर्जी दस्तावेज तैयार कर गिरोह द्वारा देह व्यापार की मंडियों में लडकियों की सप्लाई करने की बात सामने आई है.
जिला पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरडा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि शहर के राव साहब का बाडा इलाके में एक महिला दो दिन पूर्व एक दुधमुंही बच्ची को लेकर आई है तथा उसे बेचने की फिराक में है. इस सूचना पर महिला थाना पुलिस ने धौलपुर के निहालगंज थाना इलाके के राव साहब का बाडा में छापा मारा. पुलिस ने इस कार्रवाई में नीतू छारी निवासी राव साहब का बाडा गडरपुरा धौलपुर को गिरफ्तार किया है. एसपी ने बताया कि नीतू छारी 04 फरवरी को उस दुधमुंही बच्ची को लेकर आई है तथा उसको अन्यन्त्र बेचने के प्रयोजन से कहीं जाने की फिराक में थी. पुलिस टीम द्वारा बच्ची के संबंध में पूछताछ की गयी तो नीतू छारी द्वारा बच्ची का नाम लाडो (बदला हुआ नाम) बताया गया. जिस पर नीतू छारी से बच्ची के जन्म संबंधी दस्तावेज तथा अन्य कागजात मांगे तो कोई कागज अपने पास नहीं होना बताया. पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में महिला नीतू छारी द्वारा बताया कि उक्त बच्ची को मैं ने एक लाख पचास हजार रूपये में दिल्ली से खरीदा है. इस संबंध में महिला थाने पर धारा 98,99,143 (4), 61 (2)ए बीएनएस में कार्रवाई करते हुए दुधमुंही बच्ची को बरामद किया गया है. पुलिस द्वारा गिरफ्तार की गई आरोपी महिला नीतू छारी से की गई पूछताछ में उक्त प्रकरण में कई लोगों के संलिप्त होने की जानकारी मिली है. पुलिस की पडताल में दुधमुंही बच्ची के माता-पिता की सिक्किम के निवासी होने की जानकारी सामने आई है. इस बच्च्ची का दो माह पहले दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में जन्म हुआ था. यह गिरोह फर्जी दस्तावेज तैयार कर देह व्यापार की मंडियों में लडकियों की सप्लाई करने का काम करता है. आरोपी नीतू छारी को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है.