न्यूज नेशनल – समाचार पत्रिका व अखबार
जनपद मे आज अवैध शराब की बिक्री इस चरम पर पहुँच चुकी है जहाँ देखो गली मुहल्लो ओर झुग्गी झोपडीयों मे अवैध व गैर कानूनी ढंग से धड़ल्ले से अवैध शराब बिक रही है,
शराब माफिया बनारसी बाबू के नेटवर्क की अगर बात करें तो ये इतना मजबूत है की जैसे ही किसी अधिकारी की गाडी इनके अवैध शराब बिक्री के अड्डों की ओर रुख करती है तो अवैध शराब की बिक्री कर रहे माफियाओं तक इसकी सूचना पहले ही पहुँच जाती है ओर ये अपनी शराब की पेटीयाँ उठाकर चलते बनते है इतना ही नही इन्हे ये भी मालूम होता है अधिकारी की गाडी किस ओर से व किस सड़क से इनकी ओर बढ़ रही है,
जनपद मे इनके ऐसे दो दर्जन से भी अधिक अड्ढे है जहाँ बनारसी बाबू की अवैध मदिरा धड़ल्ले से बिक रही है, ये भी कह सकते है की इन्होने ऐसे दर्जनों बेरोजगार,अनपढ़ महिला पुरुषो क़ो अवैध शराब बिक्री करने का रोजगार दे रखा है,
आखिर जनपद मे इतनी अवैध शराब बिक कैसे रही है,.
जनपद मे ऐसे बहुत से स्थान है जहाँ ड्राई जोन है ना तो वहां शराब बिक सकता है ओर ना ही इस तरह का कोई अन्य अवैध कारोबार किया जा सकता है, बस यहीं से शुरू हो जाता है बनारसी बाबू जैसवाल का काला कारोबार जिन्हे ना तो प्रसाशन का डर है ओर ना ही कानून का,
जहाँ देखो धड़ल्ले से इनके गुर्गे अवैध शराब की बिक्री कर प्रसाशन क़ो खुली चुनौती दे रहे है ओर हौसले इस कदर बुलंद है की जहाँ जहाँ वैध ओर अवैध दोनों तरह की शराब पर पाबंदी है वहाँ इनका अवैध शराब बिक्री का खुला कारोबार सिर चढ़कर बोलने लगा है,
आखिर क्यों नही होती शराब माफिया बनारसी बाबू जैसवाल के खिलाफ कार्यवाही,
सूत्रों की अगर माने तो बनारस से जनपद हरिद्वार आकर शराब माफिया बनारसी बाबू जैसवाल ने जनपद मे जान पहचान बढ़ाई फिर शराब के ठेको की हिस्सेदारी मे हाथ डाला, ओर उसके बाद कुछ सफ़ेदपोश नेताओं से जान पहचान बढ़ाई,वो सिर्फ इसलिए की अगर कहीं इनकी लाखों की अवैध शराब पर कोई हाथ डाल दे तो जान पहचान वाले इनका नुकशान होने से बचा सके, ओर ये तरकीब शुरू से अब तक काम आ भी रही है, जनपद मे रोजाना इनके द्वारा लाखों की अवैध शराब की बिक्री कराई जा रही है,