न्यूज नेशनल / समाचार पत्रिका व अखबार
जिला हरिद्वार / जनपद मे अवैध शराब का बोलबाला इस कदर बढ़ चूका है की अब शराब माफिया उन स्थानो क़ो भी नही छोड़ रहे जहाँ सम्पूर्ण विश्व से श्रद्धालुओं के रूप मे लोग पहुँचते है, धर्म नगरी हरि का द्वार कहीं जाने वाली पवित्र स्थली पर भी आज अवैध शराब धड़ल्ले से बिक रही है, चंडी घाट एक ऐसा स्थान है जहाँ आस पास ऐसी दर्जनों झुग्गी झोंपड़िया है जहाँ बनारसी बाबू की अवैध शराब सिर चढ़कर बोल रही है, लेकिन इनके खिलाफ कार्यवाही होना तो बहुत दूर की बात है इनके खिलाफ कोई आवाज उठाने की सोचता भी नही, आधे हरिद्वार क़ो तो बबरसी बाबू ही शराब पहुंचा रहे है, जिनका हजारो मे नही बल्कि रोजाना लाखों मे अवैध शराब की बिक्री का बड़ा खेला हो रहा है,
हलाकि एसएसपी हरिद्वार के निर्देश के बाद ज्वालापुर पुलिस लगातार ऐसे लोगों पर कार्यवाही करती नजर आ रही है जो क्षेत्र मे शराब के साथ अन्य नशे का भी कारोबार कर रहे है,जनपद हरिद्वार में अवैध देशी,अंग्रेजी शराब,स्मैक,चरस व गांजा आदि तस्करों के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने के लिये जनपद के समस्त कोतवाली प्रभारी,थाना अध्यक्ष को निर्देशित किया गया।जिसके चलते प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत अलग-अलग टीमों का गठन किया गया सख्त कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।
टीमों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए उक्त के क्रम में आज दौराने चैंकिंग एक आरोपी शुभम पुत्र योगेश निवासी टाइप 2 सेक्टर 4 कोतवाली रानीपुर जनपद हरिद्वार को 52 पव्वे देशी शराब माल्टा मार्का के साथ टिबडी अंडरपास निकट रानीपुर मोड़ के पास से पकड़ा गया। जिसके बाद संबंधित धाराओनमे मुक़दमा लिखा गया,