NEWS NATIONAL
मध्य प्रदेश के उज्जैन से एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है। प्रॉपर्टी विवाद के चलते एक महिला ने अपने पति और जेठ को गोली मार दी और फिर हत्या में इस्तेमाल पिस्टल हाथ में लेकर सीधे थाने पहुंच गई।
थाने में घुसते ही महिला ने पुलिस से कहा – “पति और जेठ को लुढ़का कर आई हूं, लाश उठवा लो।” महिला की बात सुनते ही पुलिसकर्मी अपनी कुर्सियों से उछल पड़े।
घटना उज्जैन जिले के इंगोरिया गांव की है। मृतकों की पहचान 41 वर्षीय राधेश्याम (पति) और 47 वर्षीय दिनेश (जेठ) के रूप में हुई। थाना प्रभारी चंद्रिका सिंह के मुताबिक, राधेश्याम की मौके पर मौत हो गई थी, जबकि गंभीर रूप से घायल दिनेश ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। इसके बाद महिला ने थाने में सरेंडर कर दिया।
5 करोड़ की जमीन पर विवाद
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी महिला सविता का आरोप है कि फोरलेन हाइवे पर स्थित 5 करोड़ रुपये की उसकी जमीन को जेठ हड़पना चाहता था। इसके लिए वह पति को उकसाता और शराब पिलाकर सविता से मारपीट करवाता था। सोमवार को गाली-गलौज से नाराज होकर महिला ने बेड के नीचे छिपी पिस्टल निकाली और पहले जेठ, फिर पति पर फायर कर दिया।
सविता का कहना है कि वह रोज-रोज के झगड़ों और मारपीट से तंग आ चुकी थी और यह कदम उसने अपने तीन बच्चों के भविष्य के लिए उठाया।
परिजनों ने उठाए सवाल
मृतकों के पिता का कहना है कि जमीन का बंटवारा पहले ही हो चुका था, ऐसे में विवाद किस बात का था? साथ ही सवाल उठाया कि आरोपी बहू के पास पिस्टल कहां से आई? परिजनों ने सविता को सख्त सजा देने की मांग की है।