NEWS NATIONAL
हरिद्वार। रोशनाबाद क्षेत्र की मुख्य सड़क पर एक बार फिर अतिक्रमण का खतरा बढ़ने लगा है। सड़क किनारे अवैध ठेले, खोखे और वाहन खड़े होने से आने-जाने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। खासकर सांय के समय जब सिडकुल मे कार्यरत लोगो के लौटने कारण मुख्य सड़क पर बाजार की भीड़ बढ़ जाती है, तो यह मार्ग घंटों जाम की समस्या से जूझ रहा है।
राहगीरों का कहना है कि अब तक दर्जनों बार पहले भी प्रशासन ने अभियान चलाकर सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराया था, लेकिन कुछ ही दिनों बाद फिर से दुकानदार और ठेले वाले सड़क पर कब्जा कर अड्डा जमा लेते है । शाम के वक्त सड़क पर दोनों ओर खड़े वाहन और इधर-उधर से गुजरने वाली भीड़ के कारण पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन को यहाँ बार-बार मशक्कत करनी पड़ती है, लेकिन स्थायी समाधान न होने के कारण समस्या जस की तस बनी हुई है। वाहन चालक और राहगीर आए दिन जाम में फंसते हैं,
लोगों ने जिला प्रशासन से फिर मांग की है कि अतिक्रमण पर स्थायी रोक लगाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं,जो सड़क किनारे बैठकर जाम लगा रहे है उनकी चलानी कार्यवाही हो ताकि रोजाना होने वाली परेशानी से छुटकारा मिल सके।
इतना ही नहीं अव्यवस्थित अतिक्रमण और अवैध पार्किंग के चलते इस मार्ग पर आए दिन दुर्घटनाएँ भी होने लगी हैं। पैदल चलने वालों को सड़क पर जगह न मिलने से कई बार वाहन उनसे टकरा जाते हैं। कई बार दोपहिया वाहन अनियंत्रित होकर गिर जाते हैं, जिससे राहगीरों को चोटें भी आ जाती हैं।
शनिवार ओर मंगलवार के दिन पीठ बाजार से बढ़ती मुसीबत……
स्थिति और भी विकट तब हो जाती है जब शनिवार और मंगलवार के दिन यहाँ पर पारंपरिक पीठ बाजार लगता है। इन दिनों सड़क के दोनों ओर अस्थायी दुकानें सज जाती हैं, जिससे मुख्य मार्ग संकरा हो जाता है। हजारों की भीड़ उमड़ने पर यह सड़क पूरी तरह से ठप हो जाती है। शाम के समय तो हालात ऐसे बन जाते हैं कि जाम से निकलने में लोगों को घंटों लग जाते हैं। एंबुलेंस और आपातकालीन वाहनों को भी इस समस्या से जूझना पड़ता है।