• Sun. Sep 8th, 2024

उत्तराखंड के इन स्थानो पर बसने जा रहे है कुछ नये शहर,जानिये आपसे होंगे कितनी दूर, केंद्र सरकार से मिली मंजूरी,

ByManish Kumar Pal

Jun 28, 2023

News National..

उत्तराखंड एक शांतिप्रिय राज्य है जहाँ पर्यटक स्थल होने के कारण अधिकतर लोग स्वयं का व्यापार करते है लेकिन बढ़ती आबादी को देखते हुए उत्तराखण्ड सरकार नें अब कुछ अहम फैसले लिए है जिसमे से एक ऐसा फैसला भी है जिसके चलते आपको नये शहर मे बसने का अवसर मिल सकता है या कहें की किसी शहर की शुरुआत ही आपके निवास से हो सकती है,

उत्‍तराखंड के कुमाऊं मंडल में काशीपुर और गढ़वाल मंडल में डोइवाला के पास दो नए शहर बसाए जाएंगे. इसके लिए केंद्र सरकार ने प्रारंभिक मंजूरी भी दे दी है. जल्‍द ही केंद्र की एक टीम दोनों जगहों का निरीक्षण करने जाएगी

दरअसल, कुमाऊं मंडल में एक शहर ऊधम सिंह नगर जिले में स्थित काशीपुर के पास स्‍थापित किया जाएगा. वहीं, गढ़वाल मंडल में देहरादून जिले के डोइवाला में भी एक नया शहर स्‍थापित किया जाएगा. साल 2021 में ऊधम सिंह नगर जिले की जनसंख्‍या करीब 17 लाख थी. तब प्रदेश की सबसे ज्‍यादा जनसंख्‍या यहीं आंकी गई थी. वहीं, देहरादून की जनसंख्‍या 17 लाख थी. ऊधम सिंह नगर और देहरादूर जिलों में जनसंख्‍या बहुत तेजी से बढ़ रही है. यही वजह है कि सरकार दो और नए शहर बनाना चाह रहा है.

अभी 8 नए शहर बसाने की चल रही है योजना जिसे केंद्र सरकार से मिली मंजूरी,

उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने बढ़ती जनसंख्‍या को देखते हुए 8 नए शहर बसाने की योजना है. धामी सरकार इस योजना पर तेजी से काम भी कर रही है. सीएम धामी ने 8 नए शहरों की स्‍थापना के लिए खाका तैयार करने का निर्देश दिया था. पिछले महीने हुई कैबिनेट बैठक में चकराता टाउनशिप को लेकर हरी झंडी मिल गई थी. अब केंद्र ने दो और नए शहर बसाने पर मुहर लगा दी है.

बताया जा रहा है कि केंद्र की एक टीम जल्‍द ही इन शहरों का भ्रमण करेगी. इसके बाद नए शहर बसाने का काम शुरू हो जाएगा. वहीं, आठ में 6 और जगहों पर नए शहर बसाने की योजना है. इसमें चकराता, डोईवाला, काशीपुर और हल्‍द्वानी के साथ-साथ पोंटा साहिब, गोचर हवाई पट्टी, रामनगर, नैनी सैनी शामिल है.

Related Post

हरिद्वार जनपद मे लगातार पकड़ी जा रही अवैध शराब,आखिर कहाँ से आ गये धर्म नगरी मे इतने शराब माफिया, क्या हो पायेगा मुख्यमंत्री का उत्तराखंड नशामुक्त अभियान का सपना साकार?
शराब माफियाओं के खिलाफ हरिद्वार पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही,अवैध शराब के धंधे का काला व्यापार करते दबोचे गये 11 तस्कर,
नवोदय नगर मे चौबीस घंटे हो रहा अवैध खनन बेलगाम, आस पास के निवासी भी हुए परेशान, अभी कुछ दिन पहले नदी के इसी खनन की भेट चढ़ा मासूम, फिर भी खनन विभाग मौन,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed