न्यूज नेशनल
हरिद्वार / सांसद व राष्ट्रीय महासचिव कांग्रेस पार्टी के रणदीप सुरजेवाला के द्वारा भाजपा के लिए अमर्यादित अपमानजनक बयान मानते हुए हरिद्वार के चेतन भदोरिया एलएलबी अध्ययनरत ने अपने अधिवक्ता अरुण भदोरिया एडवोकेट के माध्यम से कानूनी नोटिस रणदीप सुरजेवाला को भिजवाया है जिसमें उनके द्वारा भाजपा के उत्कृष्ट कार्यों के लिए जानकारी देते हुए बताया है कि भाजपा ने अपने 9 साल के कार्यकाल में धारा 370 कश्मीर जैसे प्रदेश से हटाना ,मुस्लिम महिलाओं के लिए तीन तलाक का कानून बनाना ,अयोध्या का कई वर्षों से राम मंदिर के मुद्दे को सुलझा देना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना ,प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना ,प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, स्वच्छ भारत अभियान ,मनरेगा योजना, आयुष्मान योजना ,प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, जैसी योजनाएं देश को विकास की ओर भाजपा ले गई है भाजपा का नाम विदेशों में भी जाना व माना जाता है रणदीप सिंह सुरजेवाला जो की एक राज्यसभा के सांसद हैं और कांग्रेस पार्टी में राष्ट्रीय महासचिव जैसे जिम्मेदार पद पर हैं उनके द्वारा कैथल हरियाणा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बयान दिया गया कि राक्षस हो तुम लोग भारतीय जनता पार्टी को जो वोट देता है ,भारतीय जनता पार्टी का जो समर्थके है वह राक्षस प्रवृत्ति का है ,मैं आज महाभारत की धरती से श्राप देता हूं राक्षसों ,भाजपा के राक्षसों राक्षस हो तुम लोग,। यह बयान देख ब सुनकर चेतन भदोरिया द्वारा समस्त भाजपा के कार्यकर्ता और समर्थकों को मानसिक ठेस पहुंच जाना बताया उन्होंने अपने नोटिस में यह भी बताया की रणदीप सुरजेवाला एक शिक्षित और एक अधिवक्ता रहे हैं राक्षस जैसे शब्द का पूर्ण ज्ञान है राक्षस वह है जो पराया धन पराई स्त्री और पराया वस्तुओं को हड़प करने का घिनौना और मर्यादित कृत्य करता है बयान को जानबूझकर दिया जाना बताया है जिसके लिए नोटिस में चार दिन के अंदर अंदर अपने बयान को खंडन करते हुए सभी भाजपा कार्यकर्ताओं से माफी याचना करने के लिए तथा इस संबंध में पुनरावृत्ति न की जाए, भविष्य में लिखित में दें अन्यथा संबंधित न्यायालय में सक्षम धाराओं में मुकदमा दायर करने के लिए चेतावनी दी गई है उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व चेतन भदोरिया के बड़े भाई कमल भदोरिया द्वारा भी राहुल गांधी सांसद कांग्रेस पार्टी को नोटिस दिया गया था
नोटिस के अनुपालन में कोई जवाब न देने पर राहुल गांधी के खिलाफ हरिद्वार न्यायालय में मुकदमा दर्ज किया गया था जो हरिद्वार न्यायालय में विचाराधीन है यदि रणदीप सुरजेवाला ने नोटिस के जवाब में माफी और पुनरावृति न करने की बाबत लिखित में नहीं दिया तो रणदीप सर्जे वाले के खिलाफ हरिद्वार कोर्ट में चेतन भदोरिया की ओर से बाद दायर किया जाएगा