• Thu. Jan 22nd, 2026

कम समय मे बनना चाहती थी अमीर इसलिए बॉयफ्रेंड के साथ हरिद्वार में जिस्मफरोशी का धंधा करने चली आई दिल्ली की युवती, AHTS ने दबोचा

ByManish Kumar Pal

Oct 7, 2023

News National 

हरिद्वार: पुलिस ने धर्मनगरी हरिद्वार में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. इस मामले में पुलिस ने प्रेमी युगल समेत एक ग्राहक को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि प्रेमी ही अपनी प्रेमिका को ग्राहकों के पास भेजता है. प्रेमी युगल दिल्ली में रहता है, जो धर्मनगरी हरिद्वार में आकर देह व्यापार का काम कर रहा है. प्रेमी अपनी प्रेमिका की बुकिंग सोशल मीडिया के जरिए करता था.

हरिद्वार पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक उन्हें काफी दिनों से सूचना मिल रही था कि हरिद्वार में कुछ अनैतिक कार्य किए जा रहे हैं, जिसके बाद हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर Anti Human Trafficking Squad की टीम को अलर्ट किया है.

पुलिस ने बताया कि Anti Human Trafficking Squad काफी दिनों से इस तरह की अनैतिक गतिविधियों पर नजर रख रही थी. जैसे ही AHTS को पुख्ता जानकारी मिली, उन्होंने ज्वालापुर कोतवाली पुलिस के साथ मिलकर टिबड़ी अंडरपास के पास से प्रेमी युगल समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया.

पुलिस पूछताछ में आरोपी युवती ने बताया कि वो मूल रूप से नेपाल की रहने वाली है और अपने प्रेमी के साथ दिल्ली में रहती है. अमीर बनने के चक्कर में वो इस धंधे में आई है. अपने बॉयफ्रेंड अमन के कहने पर ही वो ग्राहकों को जस्ट डायल से कॉलिंग और व्हाट्सएप पर मैसेज करती थी. जिस ग्राहक को पुलिस ने पकड़ा है, उसका नाम आदिल है. उसी से डील करने के लिए युवती ने उसे टिबड़ी के पास एक स्थान पर बुलाया था,पुलिस ने बताया कि प्रेमी युगल दिल्ली से इस काम के लिए हरिद्वार आते थे और यहीं पर ग्राहकों को सेट कर होटल में बुलाते थे. दोनों ग्राहकों से अच्छा पैसा लेकर वापस दिल्ली लौट जाते थे. पुलिस के मुताबिक दोनों हरिद्वार में दो से तीन दिनों तक रुकते थे

पुलिस ने बताया कि तीनों की डील फाइनल हो चुकी थी, तीनों निकलने वाले थे, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उन्हें दबोच लिया. पुलिस के मुताबिक युवती के प्रेमी अमन राय ने भी अपना गुनाह कबूल किया है. यानी उसने स्वीकार किया है कि वो उसके धंधे में लिप्त है.

Related Post

पुलिस की सतत निगरानी, तकनीकी विश्लेषण और मानवीय प्रयासों के परिणामस्वरूप गुमशुदा बच्चे को सकुशल बरामद,पुलिस व आमजन की तत्परता बनी मिसाल,
पत्रकारिता में लगातार बढ़ती जा रही दलालों की संख्या से गिर रहा पत्रकारिता का स्तर,पत्रकारिता के अस्तित्व के लिए मंडरा रहा बड़ा खतरा,हर गली मुहल्लो मे पोर्टल आईडी लेकर घूम रहे तथाकथित,ना कोई शिक्षा ना कोई योग्यता
रोशनाबाद का माहौल बिगाड़ने की साजिश नाकाम, पुलिस के रडार पर असामाजिक तत्व,अहिल्याबाई चौक बनता जा रहा विवादों का केंद्र, हर शाम जुटती है बेवजह भीड़,, यहीं से जन्म लेते हैं तनाव और झगड़े,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed