News National
रोशनाबाद / अगर हरिद्वार मे आपको कहीं शराब नही मिल रही तो अब परेशान होने की जरुरत नही है,क्योंकि प्रसाशनिक भवन रोशनाबाद के बिलकुल नजदीक एक ऐसा देशी शराब का ठेका चल रहा है जहाँ बारह घंटे नही बल्कि चौबीसों घंटे आप देशी शराब की ख़रीदारी कर सकते है,ओर आपको घबराने की जरुरत नही यहाँ इस ठेके पर न तो प्रसाशनिक अधिकारी ग्राहक को छेड सकते है ओर न ही देशी शराब के इस ठेके को, लेकिन इतना जरूर है की आपको बोतल पर 60 रूपये ओर बियर पर 50 रूपये अधिक चुकाने होंगे,
यह हरिद्वार जिले का एक मात्र ऐसा ठेका है जहाँ न तो किसी कानून को माना जाता है ओर न ही यहाँ आबकारी नियम चलते है,अगर यहाँ नियम चलते है तो स्वयं इनके खुद के नियमों के अनुसार यहाँ शराब की बिक्री चलती है,
रोशनाबाद के इस क्षेत्र मे शराबी भी चौबीसो घंटे नशे मे धुत्त मिलते है,क्योंकि पूरा दिन पूरी रात ज़ब उनके लिये देशी शराब का यें ठेका खुलेगा,तो लोगो का नशे मे रहना कोई बड़ी बात नही,लेकिन आबकारी विभाग की नाक नीचे जिस प्रकार चौबीस घंटे देशी शराब की बिक्री चल रही है उससे स्पस्ट होता है की यहाँ आबकारी अधिकारियों की मिली भगत से ही नियमों को ठेंगा दिखाया जा रहा है, ओर कमाल की बात यें है की जिस तरह से यहाँ बारह घंटे आगे से ओर बारह घंटे पीछे की खिड़की से अवैध रूप से शराब की बिक्री की जा रही है,कानून का,नियमों का मजाक उड़ाया जा रहा है,उससे यह भी स्पस्ट हो जाता है की आबकारी नियम सिर्फ उन्ही संबंधित लोगों पर लागू होते है जो मिठाई खाने ओर खिलाने से फरहेज करते है,