News / News National
रोशनबाद मे तेजी से चोरी जैसे अपराधिक मामले बढ़ते नजर आ रहे है ये वही ग्राम क्षेत्र है जो प्रसाशनिक भवन से कुछ ही दूरी पर स्थित है, यहाँ कहीं सड़को पर अवैध बाजार सजकर लोगों के लिये परेशानी खड़ी कर रहे है तो कहीं जगह जगह बैठे अवैध कबाड़ी प्रसाशन की व्यवस्थाओं की खुले आम धज्जियाँ उड़ा रहे है, बता दें की इस क्षेत्र मे एक नही बल्कि दर्जनों कबाड़ी ऐसे बैठे है जिनके पास न तो पोलूशन सर्टिफिकेट है और न कोई एन ओ सी, बावजूद इसके यहाँ खुलेआम कबाड़ी क्षेत्र मे अवैध कार्यों कों अंजाम दे रहे है, लेकिन दुर्भाग्य की बात ये है की प्रसाशन के इतने नजदीक होने के बावजूद भी न तो इनकी कोई जाँच है और न ही कोई कार्यवाही, जबकी यहाँ वे सभी कार्य खुलेआम चल रहे है जो पूर्णतः अवैध है,
अब सवाल ये भी है की आखिर जो कबाड़ी इस क्षेत्र मे कबाड़ खाने खोले बैठे है उन्हें संरक्षण किसका है जो न तो निकट बैठे पुलिस प्रसाशन से खौफजदा है और न ही इन्हे कानून का कोई भय,
जानिये क्या चलता है इन कबाड़ खानो पर,
यूँ तो इस क्षेत्र मे बहुत से कबाड खाने सड़को पर ही बने है जिनके पास न तो कोई लाइसेंस है और न ही कोई परमिशन, लेकिन बावजूद इसके यहाँ हेराफेरी के कार्य भी सिर चढ़कर बोल रहे है,
सूत्रों की अगर माने तो यहाँ चोरी का सामान बड़े पैमाने पर ख़रीदा और बेचा जाता है,
रोशनाबाद क्षेत्र मे चोरो का पालन पोषण कर रहे कबाड़ी के कारोबारी,
रोशनाबाद क्षेत्र मे आये दिन चोरिया होती रहती है कभी छोटी तो कभी बड़ी,इस क्षेत्र से अक्सर चोर पकड़े भी जाते है, और कई बार इस मामले मे पूरी तरह सलिप्त पाये गये कबाड़ खाने खोले बैठे कबाड़ी भी जेल जा चुके है जिससे सीधे सीधे साबित हो जाता है की इस क्षेत्र मे चोरी का माल खरीदने मे कबाड़ी सबसे आगे रहते है, और इतना ही नही इन्हे मालूम है की चोरो से ख़रीदे गये सामान को कहाँ,कैसे और किस तरीके से गायब करना है,