• Sun. Oct 19th, 2025

स्पा या मसाज पार्लर नहीं सैक्स रैकेट के अड्डे कहिए! जगह जगह स्पा सेंटर्स की ‘डर्टी पिक्चर’ कहीं आपके परिवार को न कर दे बर्बाद, शिक्षण संस्थान का ये शहर भी नही बचा,

ByManish Kumar Pal

Feb 7, 2024

NEWS / News National

उत्तराखंड विशेस / स्पा व मसाज पार्लरों का चलन उत्तराखण्ड के शहरों मे दिनों-दिन तेजी से फैलता जा रहा है, लेकिन आप ये जानकर हैरान रह जाएंगे की यहाँ बोर्ड पर या दिवार पर मसाज और स्पा सिर्फ नाम के लिये और औपचारिकता के लिये लिखा होता है वास्तव मे अंदर कि कहाँ कुछ और ही है,

उत्तराखण्ड कि अगर बात करें तो 5% स्पा को छोड़कर अन्य स्पाओं मे धड़ल्ले से देहव्यापार को अंजाम दिया जा रहा है याँ यूँ कहें की मसाज पार्लरों कि आढ़ लेकर समाज के बीच देहव्यापार परोसा जा रहा है,दुर्भाग्य कि असामाजिक कार्य होने के बाद भी इनकी संख्या बढ़ती ही नजर आ रही है, यदि समय रहते इन पर लगाम न कसी गई तो जल्दी ही भारत भी थाइलेंड कि श्रेणी मे खड़ा होगा, जिसके कारण न तो देश प्रदेश कि संस्कृति ही बचेगी और ना ही सभ्यता,

लड़के-लड़कियां स्पा के नाम पर कर रहे हैं मौजमस्ती,

इन्हें चलाने वाले असामाजिक तत्व कमाई के लिए स्कूल कॉलेंज के बच्चों को भी बर्बाद करने से पीछे नही हट रहे कर रहे,अगर सही व ईमानदारी से इनकी जाँच हो जाये तो न जाने ऐसे कितने अवैध स्पा सेंटर होंगे जिन पर ताले जड़ उनके मालिक जेल जाएंगे जो किसी न किसी प्रभाविक व्यक्ति के संरक्षण मे अवैध रूप से इनका संचालन कर रहे है,आपके घर के आसपास न जाने ऐसे कितने होटल्स में, शहर मे हर इलाके में आपको स्पा और मसाज पार्लर के बोर्ड लगे दिख जाएंगे। जो अधिकतर युवाओं कों अपनी और आकर्षित कर उनके जीवन कों बर्बाद कर रहे है क्योंकि युवाओ मे इसका क्रेज काफी ज्यादा है, जी हां देशभर में चल रहे स्पा सेंटर जिश्म फरोशी के ऐसे अड्डे है जो युवाओं के साथ साथ समाज के लिये भी बहुत बड़ा खतरा साबित होने जा रहे है,बता दें की 95% स्पा ऐसे है जो स्पा सेंटर्स के नाम पर पूरे देश में धड़ल्ले से सैक्स रैकेट चला रहे है कुछ बड़े अपराधियों के संरक्षण मे तो कुछ सफ़ेदपोशो के संरक्षण मे,ये स्पा सेंटर के नाम पर एक बहुत बड़ा नेटवर्क है,

जानिये कैसे इस दलदल के जाल मे फसाते है अपने ग्राहक कों

जिश्म के इस काले कारोबार मे ये अपराधिक प्रवर्ति के असामाजिक लोग लाखों रुपये की काली कमाई करते हैं। ये पहले कस्टमर को मसाज के बहाने अंदर बुलाते हैं,उसके बाद उन्हें सेक्स सर्विस के बारे में बताते हैं। धीरे-धीरे इसी तरह ये अपने रेगुलर कस्टमर बना लेते हैं। आसानी से स्पा के नाम पर सेक्स सर्विस मिलने के बाद ये कस्टमर इनसे हमेशा के लिए जुड़ जाते हैं और अच्छा खासा पैसा खर्च करने में भी कोई परहेज नहीं करते, या यूँ कहे कि अपनी मेहनत कि सारी कमाई इन पर लूटा देते है,

जानिये कहाँ कहाँ हुई कार्यवाही,

अभी हाल ही मे गाजियाबाद के पॉश इलाके कौशांबी में बने पैसेफिक मॉल में ऐसे ही कई स्पा सेंटर्स में पुलिस ने रेड की। पुलिस को काफी समय से खबर मिल रही थी कि यहां पर सेक्स रैकेट चल रहे हैं। कॉलेज के बच्चे अक्सर वीकडेज में यहां आ जाते हैं। स्पा सेंटर्स में उन्हें सस्ते रेट में घंटे के हिसाब से पहले मसाज और फिर सेक्स सर्विस मिल जाती है। पुलिस ने इस खबर के आधार पर यहां छापा मारा तो कई सेंटर्स का पर्दाफाश हुआ। 99 लड़के-लड़कियों को यहां से गिरफ्तार किया गया है जिनमें 39 लड़के जबकि 59 लड़कियां शामिल हैं।

दिल्ली के V3S मॉल में भी स्पा की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट,

हाल ही मे दिल्ली के V3S मॉल में भी दिल्ली पुलिस ने ऐसे ही छापेमारी की है । इस मॉल में भी ऐसे स्पा सेंटर्स चल रहे थे जिनके अंदर धड़ल्ले से सेक्स रैकेट चलाए जा रहे थे। मसाज के नाम पर खुलेआम सेक्स हो रहा था। पुलिस ने यहां से 9 लड़कियों और 2 मैनेजर को गिरफ्तार किया था। ये लोग भी कस्टमर को मसाज के बहाने अंदर ले जाते और फिर उन्हें ओरल सेक्स से लेकर फुल सेक्स के लिए ऑफर देते। लड़कियों की कीमत बता दी जाती थी और ग्राहक को खुद लड़की सेलेक्ट करने के लिए कहा जाता।

मध्यप्रदेश में भी हुई स्पा सेंटर्स में छापेमारी

मध्यप्रदेश के शहडोल में भी पुलिस ने स्पा सेंटर में छापेमारी की कार्रवाई की। यहां से 26 लड़के-लड़कियां गिरफ्तार हुए। इस स्पा सेंटर में दूसरे राज्यों से लड़कियों को लाया गया था और काफी समय से काला कारोबार चल रहा था। इस स्पा सेंटर के अंदर से ड्रग्स और कुछ और आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया गया था।

कानपुर में भी स्पा सेंटर की डर्टी पिक्चर

कानपुर में भी ऐसे ही एक बड़े सैक्स रैकेट का खुलासा हुआ है जिसे स्पा सेंटर की आड़ में चलाया जा रहा था। पुलिस को खबर मिली थी कि कानपुर के नजीराबाद इलाके में एक बिल्डिंग में तीन स्पा सेंटर चलाए जा रहे हैं जिनके अंदर बंद कमरों में सेक्स रैकेट चलते हैं।पुलिस ने छापेमारी की तो कई लड़के लड़कियां संदिग्ध हालत में मिले। यहां पर सेक्स कारोबार के लिए पश्चिम बंगाल, पंजाब से लड़कियां लाई जा रहीं थीं। पुलिस ने इन स्पा सेंटर्स से 13 लड़कियों समेत 20 लोगों को गिरफ्तार किया।

हरिद्वार के रुड़की शहर कि हालत भी नाजुक,

सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखण्ड के रुड़की शहर कि हालत भी लगातार बिगड़ती जा रही है वैसे तो इस शहर को उच्च शिक्षण संस्थान के नाम से जाना जाता है, लेकिन पिछले कुछ समय से ऐसे बहुत से स्पा सेंटर यहाँ खुल चुके है जो इस शहर पर ग्रहण बना चुके है,
बता दें कि अभी कुछ समय पहले कोतवाली रुड़की पुलिस ने सिविल लाइंस में चल रहे एक स्पा सेंटर पर छापा मारा था । पुलिस द्वारा स्पा सेंटर से लगभग 11 लोग हिरासत में लिए गए थे । जिसमें छह युवतियां भी शामिल थी, यहाँ तक कि आरोपितों में एक व्यक्ति निजी बैंक का प्रबंधक भी था, लेकिन पुलिस कि इस कार्यवाही के बाद भी इन स्पा संचालको पर कोई असर नही पड़ा, आज भी जगह जगह खुल रहे स्पा शहर मे अपना जाल बिछा रहे है और एक चैन के रूप मे काम कर युवाओं के जीवन कों बर्बाद कर रहे है,

Related Post

रानीपुर क्षेत्र में जनता के बीच तेजी से उभर रहा ये एक चेहरा!धनगर समाज के प्रदेश अध्यक्ष ने बढ़ाई क्षेत्र मे हलचल, दीपावली पर बड़े स्तर पर मिठाई वितरण से बढ़ी चर्चा,
हरिद्वार पुलिस का दिवाली धमाका — जनता को मिला “मोबाइल वापसी” का स्पेशल गिफ्ट,सिडकुल पुलिस की बड़ी सफलता, ऑपरेशन रिकवरी के तहत 32 खोए मोबाइल बरामद — करीब ₹8 लाख की रिकवरी, चेहरों पर लौटी मुस्कान
त्योहारों की तैयारियों के बीच सिडकुल पुलिस सतर्क मोड पर — पैदल गश्त में अतिक्रमण हटाया, संदिग्धों पर शिकंजा, साथ ही जनता से अपील मिलजुलकर खुशियों के साथ मनाये त्यौहार,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed