News National
रोशनाबाद / जिन गंभीर समायाओं का कोई समाधान नही उनके लिये राज्य मे मुख्यमंत्री हेल्पलाइन सिर्फ इसीलिए चालू कि गई है कि शिकायतकर्ता सीधे सीधे मुख्यमंत्री तक अपनी शिकायत दर्ज करा सके, लेकिन मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर भी अगर कोई समाधान न हो तो उसके बाद आपके पास सिर्फ एक ही विकल्प है और वो है कि आपने जिस समस्या के समाधान हेतू शिकायत दर्ज कराई है उस समस्या के सामने हाथ जोड़ खडे रहे और मूक दर्शक बन तमाशा देखते रहें,
रोशनाबाद मे बढ़ते अतिक्रमण के कारण सड़को पर लगते जाम कि शिकायत डेढ़ माह पहले पहुंची मुख्यमंत्री हेल्पलाइन मे,समाधान शून्य,
बता दें कि सिडकुल निकट महेद्रा फैक्ट्री के पास से लेकर अंदर ग्रामीण क्षेत्रों तक सड़कों पर जाम ही जाम रहता है, साम 5 बजे से लेकर रात्रि 8 से 9 तक यहाँ सड़क किनारे इस तरह बाजार सज जाते है कि यहाँ से गुजरने वाले लोगो कों भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है, दूकानदारो ने सड़क किनारे ही बांस बल्लीयाँ गाढ़ गाढ़ अतिक्रमण कर डाला है,
स्पोर्ट स्टेडियम और सरकारी स्कूल के मध्य सड़क पहले से छोटी है उसके बाद फेरी वाले इसे घेरने मे कोई कसर नही छोड़ रहे, यहाँ सजती इन दुकानों के सामने इतनी भी जगह नही होती कि ग्राहक खड़ा हो सके,जिस कारण सड़को पर ही गाड़ियाँ खड़ी होने लगती है, और जाम लगने लगता है,
मांगलवार और शनिवार को पीठ के कारण और भी बिगड जाते है हालात,
बता दें कि इस क्षेत्र ने मंगलवार और शनिवार इन दो दिन पीठ बाजार भी लगता है जिस कारण यहाँ हालात और भी बिगड जाते है, इस पीठ बाजार के लिये अलग से कोई स्थान होना चाहिए जो नही है, यही कारण है कि 70% दुकाने यही सड़क किनारे लग जाती है, जिस कारण यहाँ रात के समय पूरी तरह जाम लग जाता है, यही कारण है कि यहाँ हिंसा भी होने लगती है और दुर्घटनाये भी,
अब सड़क किनारे ही बन चूका है टेम्पू स्टेण्ड भी, सड़क पर ही खडे हो रहे टेम्पू और रिक्सा,
रोशनाबाद गाँव के प्रवेश स्थल पर ही टेम्पू स्टेण्ड बन चूका है जिस कारण दो दर्जन टेम्पो और रिक्शा आप सड़क पर खडे देख सकते है, यहाँ से चौपाहिया वाहन कों निकलने मे भी परेशानि का सामना करना पड़ता है, साम कों एक तो फेरी वाले और अतिक्रमणकारि सड़क कों जाम रखते है रही सही कमी कों टेम्पो स्टेण्ड पूरी कर देता है, भले भी लोग चिंखते चिल्लाते रहे, लेकिन मजाल है जो टेम्पो सड़क से नीचे उतर राहगीरों के लिये सड़क छोड़ दें,