• Thu. Oct 23rd, 2025

रुड़की एडवोकेट्स एसोसिएशन ने न्यायाधीश मोहम्मद सुल्तान का किया विदाई समारोह…..

ByManish Kumar Pal

May 15, 2024

News National / तसलीम अहमद,

रुड़की। रुड़की एडवोकेट एसोसिएशन रुड़की के द्वारा न्यायाधीश मोहम्मद सुल्तान का देहरादून स्थान्तरण होने पर उन का विदाई समारोह का आयोजन सिविल कोर्ट रामनगर रुड़की में किया गया। इस अवसर पर बार अध्यक्ष चौधरी लिल्लू सिंह एवं सचिव चौ. राजीव सिंह द्वारा उनको फूलों का गुलदस्ता और शॉल पहनाकर सम्मानित किया। चौ. लिल्लू सिंह ने कहा की न्याधीश मोहम्मद सुल्तान का कार्यकाल बहुत ही सराहनीय रहा हैं। उन के कार्यकाल में अधिवक्ता और बैंच के बीच संबंध हमेशा बहुत ही अच्छे रहें। उन्होंने हमेशा सभी अधिवक्ताओं को पूर्ण सहयोग दिया। उन का व्यवहार हमेशा मुधर रहा। वे अपने काम के प्रति हमेशा सजग और तत्पर रहें। उनको रुड़की बार का हर अधिवक्ता हमेशा याद रखेगा। रुड़की बार उनके उज्जवल भविष्य की कामना करती हैं। इस अवसर पर अधिवक्तागण राव मुनफैत अली सदस्य बार काऊंसिल उतराखण्ड,बार उपाध्यक्ष विक्रांत चौहान, सह अधिवक्ता गौरव चौधरी, प्रतिभा, चौ. अमरपाल सिंह, बलबीर सिंह, जावेद फारूख, अतुल शर्मा, प्रवीण तोमर, जावेद अख्तर, धीरेन्द्र पाल, राशीद अली, मुसव्वर अली, सुजीत कुमार, महबूब हसन, तुषार, राव नवेद आलम, पंकज सिंह, मनोज शर्मा, विवेक कुश, सलीम अंसारी, प्रदीप सैनी, मोहम्मद शाहिद, महाराज सिंह, शिव कुमार सैनी, अयुष त्यागी, राव फैजान, अजय शर्मा, वाजिद अंसारी, सहित काफ़ी अधिवक्तागण उपस्थित रहें।

Related Post

रानीपुर क्षेत्र में जनता के बीच तेजी से उभर रहा ये एक चेहरा!धनगर समाज के प्रदेश अध्यक्ष ने बढ़ाई क्षेत्र मे हलचल, दीपावली पर बड़े स्तर पर मिठाई वितरण से बढ़ी चर्चा,
हरिद्वार पुलिस का दिवाली धमाका — जनता को मिला “मोबाइल वापसी” का स्पेशल गिफ्ट,सिडकुल पुलिस की बड़ी सफलता, ऑपरेशन रिकवरी के तहत 32 खोए मोबाइल बरामद — करीब ₹8 लाख की रिकवरी, चेहरों पर लौटी मुस्कान
त्योहारों की तैयारियों के बीच सिडकुल पुलिस सतर्क मोड पर — पैदल गश्त में अतिक्रमण हटाया, संदिग्धों पर शिकंजा, साथ ही जनता से अपील मिलजुलकर खुशियों के साथ मनाये त्यौहार,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed