• Sat. Sep 14th, 2024

लिफ्ट लेने के बहाने देते थे लूट की घटनाओं को अंजाम, हवाई फायर कर क्षेत्र में फैलाते थे दहशत,एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने प्रेस वार्ता कर किया खुलासा

ByManish Kumar Pal

Jun 9, 2024

News National

हरिद्वार पुलिस लगातार ऐसे कारनामे करती नजर आ रही है जिससे जनपद मे ही नही बल्कि राज्य मे हरिद्वार पुलिस कि खून सराहना हो रही है,पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल और उनकी पुलिस टीम क्राइम फील्ड में अच्छा प्रदर्शन कर रही है,अभी हरिद्वार के देहात क्षेत्र में एसपी देहात के नेतृत्व में हरिद्वार पुलिस ने एक बार फिर जनता को राहत देने वाली सफलता हासिल कि है, पुलिस ने दो ऐसे अपराधियों को सालाखों के पीछे पहुँचाया है जो लिफ्ट लेने के नाम पर राहगीरों से लूटपाट किया करते थे,पुलिस ने इनके द्वारा लूटे गए तीन दोपहिया वाहन , तमंचा और अन्य सामान भी बरामद किया है

मदद मांगकर फायर करते हुए लूट करना बेहद शर्मनाक कृत्य है, पुलिस टीम ने सूझबूझ और दिन रात की मेहनत से बढ़िया खुलासा किया है, पूरी टीम बधाई की पात्र है – एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह

पुलिस सूत्रों द्वारा डी गई जानकारी के अनुसार पिछले कुछ समय से देहात क्षेत्र में आमजन से फायर करते हुए लूट की सूचना प्राप्त हो रही थी। मंगलोर क्षेत्र में 5 जून को सलमान निवासी झबरेड़ा को मंगलौर से भगवानपुर जाने वाले मार्ग पर लुटेरों के एक साथी ने योजनाबद्ध तरीके से पहले लिफ्ट लेने के लिए रोका। वाहन के रुकते ही तुरंत ही बाकी साथी मौके पर आ गए और उन्होंने स्कूटी सवार सलमान पर फायर झोंककर उक्त स्कूटी और अन्य सामान लूट लिया। जिसके बाद पीड़ित द्वारा कोतवाली मंगलोर मे शिकायत दर्ज कराई गई,

इसके बाद 5 जून को ही डिलीवरी बॉय का काम कर रहे दीपक कुमार निवासी देवबंद से ऑर्डर डिलीवर करते समय मोबाइल तथा अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज नहर पटरी पर आसफनगर के निकट इसी तर्ज पर लूटा गया।

मीटिंग में क्राइम एनालिसिस के दौरान एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा इस मामलों पर आपत्ति दर्ज करते हुए एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह को की जा रही कार्यवाही के पर्यवेक्षण की जिम्मेदारी देते हुए लुटेरों को जल्द से जल्द सलाखों को पीछे भेजने के निर्देश दिए गए थे।

अपने लंबे, व्यवहारिक एवं सधे हुए अनुभव का उदाहरण पेश करते हुए एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह द्वारा सीओ विवेक कुमार को निर्देशित किया जिस पर पुलिस टीमें गठित कर उनके बीच बेहतर सामंजस्य स्थापित करते हुए मामले की मॉनिटरिंग की गई तथा सामने आ रही सूचनाओं के आधार पर पुलिस टीमों को आवश्यक टिप्स दिए गए।

जिसके बाद गंभीरतापूर्वक काम करते हुए कोतवाली मंगलौर से गठित टीम ने आसपास के कैमरे खंगालने के साथ-साथ पूर्व में जेल जा चुके अपराधियों और जमानत पर छूटने के बाद उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों का भौतिक सत्यापन शुरु किया। लगातार मेहनत और प्राप्त इनपुट को परखते हुए पुलिस टीम ने 8 जून को दो संदिग्धों आस मोहम्मद उर्फ आशु पुत्र इस्तकार व सलमान उर्फ लाला पुत्र सलाम निवासी पाडली गुर्जर कोतवाली गंगनहर हरिद्वार को ताशीपुर, मंगलौर क्षेत्र से दबोचा।

पुलिस गिरफ्त में आए दोनों आरोपियों आस मोहम्मद एवं सलमान ने सख्ती से पूछताछ करने पर देहात क्षेत्र में लूट व चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकारी। आरोपियों के कब्जे से पुलिस टीम ने विभिन्न मुकदमों से संबंधित तीन दोपहिया, वारदातों में यूज किया गया तमंचा और अन्य सामान बरामद किया गया।

हरिद्वार मंगलौर पुलिस की त्वरित एवं सटीक कार्रवाई पर क्षेत्रवासियों द्वारा खुशी जाहिर करते हुए स्वयं कोतवाली जाकर एसपी देहात एवं अन्य अधिकारियों को बधाई दी।

पुलिस टीम-
SHO अमरचन्द शर्मा, ssi धर्मेन्द्र राठी, si नवीन चौहान, हेमदत्त भारद्वाज, वाजिन्द्र नेगी, कोंस्टेबल अशोक मलिक, रविन्द्र खत्री, राजेश, रोशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed