NEWS NATIONAL
रोशनाबाद क्षेत्र मे जगह जगह काबाडियों द्वारा जहाँ एक और अतिक्रमण किया जा रहा हैं,वहीँ सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार न तो इनके पास फायर की कोई एन ओ सी हैं और ना ही पोलूशन की, आखिर कोई भी विभाग इतना लापरवाह कैसे हो सकता हैं की जहाँ जिस क्षेत्र मे ये अवैध कबाड़ के गोदाम चल रहे हैं वहाँ से हरिद्वार प्रसाशन भी अधिक दूर नही,फिर क्यों कैसे और किसके इशारे पर इन्हे यहाँ अड्डे जमाने दिया जा रहा है
रोशनाबाद नावोदय नगर से लेकर रोशनाबाद शिव मंदिर और युवा केंद्र से लेकर केविन केयर के सामने तक ऐसे दर्जनों कबाड़ी अवैध रूप से कबाड खाने चला रहे जिन्हे न तो किसी एन ओ सी की जरूरत महसूस होती हैं और न ही पोलूशन सर्टिफिकेट की,
क्षेत्र मे चोरी की घटनाओं मे होती है भागदारी,खुले आम खरीदते है चोरों से चोरी का माल
रोशनाबाद क्षेत्र ने होने वाली अधिकतर चोरी की घटनाओ के बारे मे इन काबाडियों को विस्तार से मालूम होता है क्योंकी ऐसे अधिकतर चिन्नी चोर जो रोशनाबाद क्षेत्र मे चोरी की घटनाओ को अंजाम देते है वो इन्ही के इशारे पर काम करते है, और यहीं कबाड़ी चोरों से 100 का माल 25 मे खरीदने का काम करते है,
इस क्षेत्र मे जितने भी कबाड़ी कबाड़ के ये अवैध गोदाम खोले बैठे है कभी भी प्रसाशन की और से इनके खिलाफ कभी कोई ना तो उचित जाँच हुई है और न ही कोई कार्यवाही, जिस कारण इन लोगों के होशंले बुलंद होते जा रहे है, और इसी कारण ये अब चोरों के आका भी कहे जाते है,
