NEWS NATIONAL
SIDCUL / देवभूमि उत्तराखण्ड के धर्मनगरी हरिद्वार मे सावन माह मे विश्वविख्यात कावड़ मेला जो शिव भक्तों के आस्था और श्रद्धा का केंद्र माना जाता है, इसीलिए प्रतिवर्ष सावन के महीने मे शिवरात्री के अवसर पर करोड़ों शिव भक्त कावड़ियों के रूप मे धर्मनगरी हरिद्वार कावड़ लेने पहुँचते है, जिस कारण प्रसाशन के लिये व्यवस्थायें बनाना किसी चुनौती से कम नही होता, चूंकि कावड़ यात्रा का ये आयोजन श्रद्धा और भक्ति का प्रतिक है, इसलिए साशन,प्रसाशन, सामाजिक कार्यकर्ता, सामाजिक संस्थाये, आम जनता सब मिलकर कावड़ मेले को सम्पन्न कराने मे प्रसाशन का सहयोग करते है,
सिडकुल आईटीसी कम्पनी द्वारा कावड़ मेले मे पुलिस प्रसाशन को किया योगदान,
आगामी कांवड़ यात्रा 2024 को बेहतर तरीके से संपन्न कराने जाने के लिये हरिद्वार की जनता, व्यापारी वर्ग व उद्योगपति, हर कोई कांवड़ियों और कांवड़ यात्रा को कुशलता के साथ निर्विघ्न रूप से संपन्न कराने में कभी भंडारा करके, कभी नमकीन बिस्किट बांटकर या कभी जूस वितरित करके किसी न किसी रूप में अपना भरपूर सहयोग करता है।
बता दे की आज ITC कंपनी सिडकुल हरिद्वार द्वारा कांवड़ मेले के दौरान ट्रैफिक कंट्रोल के लिये लगभग 40 स्लाइडिंग बैरियर प्रदान किए गए है जो भारी ट्रैफिक दबाव की स्थिति में यातायात के सुचारू संचालन में मददगार होंगे।
