News National
ज्वालापुर / रिंकू शर्मा कोई एक अकेला हिस्ट्रीशिटर नही जो हरिद्वार और हरिद्वार के आस पास नशे का कारोबार कर रहा हो, ऐसे सैकड़ो गुर्गे है जो माफियाओं के लिये धर्मनगरी मे एक बड़े नेटवर्क के रूप मे काम कर रहे है, लेकिन उन बड़े माफियाओं पर प्रभावशाली संरक्षकों के हाथ है,ज्वालापुर एक ऐसा क्षेत्र बन चूका है जहाँ नशा,अवैध शराब और सट्टा अपनी जड़े मजबूत कर चूका है, और ये अवैध कार्य भी एक मजबूत नेटवर्क के साथ किया जा रहा है,
ऐसे कई शराब माफिया है जिनका रिकॉर्ड सम्बंधित थाने मे भी दर्ज है बावजूद उसके ये माफिया ज्वालापुर क्षेत्र मे ही धड़ल्ले से अपना काम कर रहे है, कोई तो है जो इन्हे संरक्षण और हिम्मत दे रहा है, इनका सहयोग कर रहा है, और मुख्यमंत्री के नशामुक्त अभियान के सपनो पर पानी फेर रहे है
हालाकी किसी भी सूचना पर हरिद्वार पुलिस इन माफियाओं पर कार्यवाही तो कर रही है, लेकिन दुर्भाग्य ये है की सविधान को ध्यान मे रखते हुए इन पर वो कार्यवाही नही हो पाती जिससे ये माफिया दोबारा नशे के कारोबार को दोबारा करने से बाज आ सके, सविधान के अनुसार हल्की छोटी धाराओं मे ही इनका चालान किया जाता है जिसके लिये ये माफिया पहले से तैयार रहे है,
हरिद्वार पुलिस ने फिर एक आरोपी के कब्जे से 54 पव्वे देशी शराब बरामद
जनपद हरिद्वार में अवैध शराब,स्मैक,चरस,गांजा आदि तस्करों के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने के लिये प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर को निर्देशित किया गया, जिसके चलते प्रभारी कोतवाली ज्वालापुर द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत अलग-अलग टीमों का गठन किया गया और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए, पुलिस की इस कार्यवाही मे आरोपी रिंकू शर्मा पुत्र स्वर्गीय पप्पू शर्मा निवासी चक्की वाली गली लाल मंदिर कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार को रेलवे प्लेटफार्म ज्वालापुर से 54 क्वाटर देशी शराब के साथ पकडा गया।जिसके बाद आरोपी के विरुद्ध धारा 60 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया।