CRIME WORLD
DEHRADUN
Delhi
HARIDWAR
INTERNATIONAL
NATIONAL
POLITICS
RELIGION
UTTARPRADESH
UTTRAKHAND
News National
सिडकुल के आस पास फैल रहे सट्टे के अवैध कार्य पर पुलिस अब कमर कस चुकी है, जिसके चलते आज एक और थाना सिडकुल पुलिस द्वारा सिडकुल क्षेत्र के आईएमसी0 चौक रोशनाबाद से एक व्यक्ति सूर्यदीप सांगवान पुत्र धर्मपाल सिंह निवासी मालवीय नगर शेखकपुरी कोतवाली रुडकी हाल शिवम बिहार सिडुकल को सट्टे की खाई बाडी करते हुए दबोचा तो दूसरी और भारत चिकन सेन्टर के पास पाल मार्केट से एक व्यक्ति आयुष पुत्र राजेश निवासी नया गांव शेरकोट बिजनौर उ0प्र0 हाल रावली महदूद सिडकुल को सट्टे की खाई बाडी करते हुए मय सट्टा पर्ची, पैन व नगदी के साथ दबोचा गया।
पकडे गये दोनों ही सटोरियों के खिलाफ संबंधित धाराओं मे मुकदमा भी लिखा गया,
पुलिस टीम.
कांस्टेबल बिरेन्द्र सिंह कांस्टेबल जितेन्द्र, हेड कोस्टेबल संजय तोमर व सुनील कुमार थाना सिडकुल