• Thu. Dec 12th, 2024

खनन विभाग की मिलीभगत से नवोदय नगर मे अवैध खनन का बड़ा खेल, जिले के सबसे बड़े अवैध खनन मे शामिल क्षेत्र,

ByManish Kumar Pal

Oct 22, 2024

NEWS NATIONAL

नवोदय नगर / अवैध खनन की अगर बात करें तो रोशनाबाद नवोदय नगर की नदी मे होने वाला अवैध खनन जिले के बड़े अवैध खनन मे शामिल हो चूका है, जहाँ दिन मे खनन माफिया घरो मे आराम फरमाते है, तो रात 9 बजे से सुबह 4 बजे तक नवोदय नगर और हेत्तम पुर की सुखी नदी मे खूब तांडव मचा रहे है, नदियों से रेत,पांगी धड़ल्ले से निकाली जा रही है, ना तो इस रेत पांगी की कोई रॉयलटी है और ना ही जिला प्रसाशन से कोई अनुमति,

लगभग दो दर्जन ट्रेक्टर ट्रालियाँ रोज गड़गड़ा रहे नवोदय नगर व हेत्तमपुर की नदियों मे,.

इस क्षेत्र मे अवैध खनन करने वाले लगभग दो दर्जन ट्रेक्टर ऐसे है जो शिफ्टिंग मे काम करते है,यानि कुछ ट्रेक्टर आराम करते है और कुछ काम,यह एक ऐसा क्षेत्र है जो हरिद्वार प्रसाशन से चंद कदमो की दूरी पर है, और सबसे बड़ी बात जो हैरान करती है वो है खनन विभाग, जिसे उत्तराखण्ड सरकार ने यह विश्वास जता कर कुर्सी दी है की अवैध खनन पर रोक लग सके और राजस्व मे इजाफा हो सके, लेकिन यहाँ इसका उल्टा ही हो रहा है, ना तो खनन विभाग की और से यहाँ कोई कार्यवाही हो रही है और ना ही शिकायत कर्ताओं की सुनी जाती है, जिसे बाद शिकायत कर्ताओं की जुबान से एक ही बात सुनी जाती है की “” ये पैसा बोलता है “”

इसी बरसात मे खनन माफियाओं की भेट चढ़ चूका है एक मासूम

अभी हाल ही मे नवोदय नगर की इसी नदी ने बहुत सुर्खियां बटोरी थी और कारण था यहाँ होने वाले अवैध खनन की भेट चढने वाला एक ऐसा मासूम जो अपने माँ बाप की एक लौती संतान था, खनन माफियाओं द्वारा नदी मे खनन का ऐसा तांडव मचाया गया की बरसात के समय यहाँ चौदेह से पंन्द्रेह फिट तक जानलेवा पानी स्थिर हो गया और इसे मे मासूम की डूबने से मौत हो गई, जिसके बाद नवोदय नगर क्षेत्र मे कुछ दिन इन खनन माफियाओं के खिलाफ नारे बाजी भी हुई और शिकायते भी,लेकिन खनन माफियाओं को ये अच्छे से ज्ञात है की इस तरह का कोई भी मामला ज्यादा दिन नही गरमाता,और यहाँ भी यहीं हुआ जैसे ही मामला शांत हुआ फिर से खनन माफियाओं के ट्रेक्टर यहाँ तूफ़ानी अंदाज मे गरजने लगे है,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed