NEWS NATIONAL,
रोशनाबाद नवोदय नगर व हेत्तम पुर आनेकी की सुखी नदी अब अवैध खनन का ऐसा जखीरा बन चुकी है जहाँ से आप रेत बजरी व पंगी भर भर निकाल सकते है, यह एक ऐसा क्षेत्र है जो कहने को जिला प्रसाशन व अधिकारियों की कुर्सी के सबसे निकट का क्षेत्र है लेकिन ना तो यहाँ कभी कोई बड़ी कार्यवाही अमल मे है और ना ही खनन करने वाले पीछे हटने कों तैयार है, रात 9 बजे से सुबह चार बजे तक सभी अधिकारी हारे थके गहरी नींद मे आराम करते है बस यहीं एक वो समय है जो इन खनन माफियाओं ने अपने कार्य कों अंजाम देने के लिये चुन लिया है, यहीं कुछ घंटे का वो समय है ज़ब दो दर्जन से भी ज्यादा ट्रेक्टर, दो दर्जन से ज्यादा बग्गियां, लगभग एक दर्जन खुले टेम्पू नवोदय नगर की इस नदी मे अवैध खनन को अंजाम देकर राजस्व से हर माह करोड़ों की चोरी कर सरकार को अच्छा खासा नुकसान पहुंचा रहे है,
नवोदय नगर के लोगों ने कई बार की है अवैध खनन के खिलाफ शिकायत,फिर भी बुलंद हौसलों के साथ नदी मे अवैध खनन जारी,
बता दें की यहाँ होने वाला अवैध खनन जहाँ एक और प्रसाशन के लिये एक बड़ी चुनौती बन चूका है तो वही आस पास निवास करने वाले लोग भी इनकी भयानक गड़गडाहत से परेशान है,इस क्षेत्र मे अधिकतर वे लोग निवास करते है जो दिनभर सिडकुल मे काम और रात के समय आराम करते है, लेकिन नदियों मे उतर अवैध खनन वाले ट्रेक्टरो की आवाजे ना तो उन्हें आराम करने देती है, और ना ही चैन से सोने देती है, इतना ही नही आस पास की वे सभी सड़के टूटने बिखरने लगी है जहाँ से ये ट्रेक्टर गुजर रहे है, इन सभी बातो से परेशान नवोदय नगर के निवासी पहले भी कई बार यहाँ होने वाले अवैध खनन के खिलाफ निकट प्रसाशन को इनके खिलाफ शिकायतें कर चुके है लेकिन परिणाम शून्य ही रहा,जिससे यह भी स्पस्ट हो जाता है की खनन माफियाओं के तार कहीं किसी मजबूत कड़ी से तो जरूर जुड़े है, और इसी के चलते बुलंद होसलो के साथ नदी मे लगातार अवैध खनन का कारोबार जारी है,