NEWS NATIONAL
क्षेत्र में एक अप्रिय घटना ने कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। राजातालाब थानाध्यक्ष, जो सादी वर्दी में परिवार के साथ निजी यात्रा पर थे, उनकी कार सामान्यत किसी रिक्शा से टकरा गई जिसके बाद उग्र भीड़ ने उन्हें निशाना बना लिया।
मामला वाराणसी के रोहनिया का है जहाँ थानाध्यक्ष अपने परिवार के साथ कार में कहीं जा रहे थे। भीड़भाड़ वाले इलाके में उनकी कार की मामूली टक्कर एक ऑटो से हो गई। इस घटना से स्थानीय लोग नाराज हो गए और उनकी कार को घेर लिया। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि भीड़ ने उन्हें कार से बाहर खींच लिया और एक जुट होकर उनके साथ मारपीट शुरू कर दी।
हलाकि थानाध्यक्ष बार-बार कहते रहे, की मैं एसओ हूं, मत मारो,” लेकिन भीड़ ने उनकी बात सुनने से इनकार कर दिया। सादी वर्दी और आम कपड़ों में होने के कारण भीड़ उन्हें पहचान नहीं पाई और आक्रोश में उनकी पिटाई करती रही।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। जिसके बाद थानाध्यक्ष और उनके परिवार को वहाँ से सुरक्षित बाहर निकाला गया। पुलिस ने मामले में शामिल लोगों की पहचान शुरू कर दी है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।