News National
नवोदय नगर रोशनाबाद / रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक रोशनाबाद क्षेत्र मे हो रहा लगातार अवैध खनन भले ही निकट बैठे प्रसाशन के लिये परेशानी का सबब न बन रहा हो लेकिन उन लोगों की नींद जरूर उड़ा रहा है जो रात क़ो अपने घरो मे आराम करते है, दूसरा नदी मे हो रही लगातार मिट्टी पंगी और रेत की चोरी से राजस्व क़ो अच्छा खासा नुक्सान भी पहुँच रहा है, ऐसे दो दर्जन से भी अधिक ट्रेक्टर ट्रालिया है जो रात के समय नदी मे अवैध खनन कर हरिद्वार प्रसाशन के लिये एक बड़ी चुनौती बन चुके है,
चाहते हुए भी प्रसाशन इन पर कार्यवाही करने मे विफल ही रहेगा क्योंकि इनका नेटवर्क इतना मजबूत है की जैसे ही किसी बड़े अधिकारी की गाडी इस अवैध खनन की और रुख करती है तो मिनट से पहले इसकी सूचना नदी मे काम कर रहे ट्रेक्टर ड्राइवर और मजदूरों तक पहुँच जाती है, वास्तव मे ये हैरान करने वाली बात भी है की आखिर खनन विभाग क्यों इन खनन माफियाओं के आगे घुटने टेकने क़ो मजबूर है, जबकि जिस तरह रोशनाबाद नवोदय नगर की नदियों मे प्रसाशन क़ो चुनौती देकर डंके की चोट पर नदियों मे अवैध खनन क़ो अंजाम दिया जा रहा है उस से यह तो बिलकुल साफ व स्पस्ट हो जाता है की जहाँ एक और यहाँ खनन करने वाले लोगों का नेटवर्क मजबूत है तो वही इन्हे किसी का संरक्षण भी प्राप्त है, जिसके बलबूते पर यहाँ रात के समय अवैध खनन क़ो अंजाम देकर सरकार क़ो हर साल करोड़ों रूपये का बट्टा लगाया जा रहा है