• Mon. Jul 28th, 2025

इंस्टाग्राम पर लाइक ओर व्यू बढ़ाने के चक़्कर मे हो गया बंटाधार,हरिद्वार पुलिस ने कर दिया अपना काम,

ByManish Kumar Pal

Jan 3, 2025

NEWS NATIONAL

HARIDWAR / एक समय था ज़ब युवा हाथों मे किताब लेकर परीक्षाओं मे नंबर बढ़ाने के लिये दिन रात मेहनत करते थे ओर आज एक वक़्त है की युवा हाथों मे मोबाइल लेकर इंस्टग्राम, यूट्यूब ओर अन्य सोशल मिडिया पर आपने व्यू व लाइक बढ़ाने के लिये दिन रात जान जोखिम मे डालकर निकल पड़ते है, हरिद्वार मे ऐसे बहुत से वाकया हो चुके है ज़ब ऐसे लोगों क़ो यहाँ स्थानीय पुलिस समझा भी रही है ओर जरुरत पड़ने पर कार्यवाही भी कर रही है

बता दें की फिर इंस्टाग्राम अकाउंट पर मोटर साइकिल स्टंट पोस्ट करना एक युवक को भारी पड़ गया क्योंकि इसकी हरकतों पर हरिद्वार पुलिस ने कार्रवाई कर डाली ओर कार्यवाही भी ऐसी की
युवक के Instagram अकाउंट को भी डिलीट करवा दिया साथ ही स्टंट में प्रयुक्त बाइक को भी सीज़ किया,हलाकि युवक द्वारा भविष्य में इस प्रकार की पुनरावृत्ति ना करने व यातायात नियमों का पालन करने की बात कही गई,

आजकल युवा सोशल मीडिया पर फ़ॉलोवर, व्यू और लाइक के चक्कर में दोपहिया वाहन से स्टंट कर अपना जीवन जोखिम में डाल रहे हैं, हरिद्वार पुलिस इस प्रकार के सोशल मीडिया अकाउंट्स की लगातार मॉनिटरिंग कर रही है

सोशल मीडिया पर पुलिस को सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी खड़खड़ी कोतवाली नगर पुलिस ने एक युवक पर सार्वजनिक सड़कों पर मोटरसाइकिल से स्टंट करने के मामले में कार्रवाई की है,

इस प्रकार के वीडियो डालने का उद्देश्य Instagram पर फॉलोअर्स बढ़ाना था, पुलिस ने खड़खड़ी चौकी के माध्यम से आरोपी युवक की पहचान तुषार पुत्र टीकम निवासी नई बस्ती, भीमगोड़ा, हरिद्वार के रूप में की। युवक को चौकी में लाया गया और स्टंट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को सीज कर लिया गया। साथ ही, आरोपी के इंस्टाग्राम अकाउंट को भी डिलीट करवा दिया गया।

पुलिस ने युवक के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान काटते हुए भविष्य में इस प्रकार की पुनरावृति से बचने की चेतावनी दी। इस प्रकार की कार्रवाई का उद्देश्य आजकल के युवाओं को जागरूक करना और सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करना है।

Related Post

हरेला पर्व पर रोटरी क्लब हरिद्वार सेंट्रल द्वारा हरिद्वार ग्रीन्स सोसाइटी रोशनाबाद में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन,
सावन माह मे अंतिम चरण पर पहुंची कावड़ यात्रा, वहीँ मौशम ने बदला मिजाज तो हरिद्वार प्रसाशन ने किया अलर्ट,हरिद्वार से गंगाजल उठाकर अपने अपने गंतव्य को तेजी से रवाना हुए कावड़ यात्री,
16 वर्षीय किशोरी का अपने मौलाना शिक्षक पर आरोप,नमाज़ पढ़कर सोने जा रही थीं, गंदी वीडियो दिखाकर उतार दिए मेरे कपड़े और फिर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed