NEWS NATIONAL
हरिद्वार।
मीडिया फेडरेशन ऑफ़ इंडिया की एक महत्वपूर्ण पत्रकार बैठक मंगलवार को होटल स्कॉगा, पुराने रानीपुर मोड़ पर सौहार्दपूर्ण वातावरण में आयोजित की गई। बैठक में बड़ी संख्या में जनपद के पत्रकारों ने सहभागिता की तथा सर्वसम्मति से संगठन की सदस्यता ग्रहण की।
बैठक के दौरान पत्रकारों से जुड़े विभिन्न ज्वलंत मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। पत्रकार सुरक्षा, निष्पक्ष पत्रकारिता, उत्पीड़न के मामलों में संगठनात्मक सहयोग तथा पत्रकार हितों की रक्षा जैसे विषयों पर उपस्थित पत्रकारों ने अपने विचार रखे। सभी ने एकजुट होकर यह संकल्प लिया कि मीडिया फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के माध्यम से पत्रकारों की आवाज को और अधिक सशक्त किया जाएगा तथा अन्याय, दबाव और शोषण के विरुद्ध संगठित संघर्ष किया जाएगा।
इसी अवसर पर सर्वसम्मति से योगेश कुमार शर्मा को मीडिया फेडरेशन ऑफ़ इंडिया, हरिद्वार का जिला अध्यक्ष निर्विरोध चुना गया। इसकी औपचारिक घोषणा डॉ. अर्जुन नागयान द्वारा की गई। नवनिर्वाचित अध्यक्ष को उपस्थित सभी पत्रकार साथियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
अध्यक्ष चुने जाने के बाद योगेश कुमार शर्मा ने सभी पत्रकारों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संगठन भविष्य में प्रत्येक पत्रकार साथी के सुख-दुख में मजबूती से साथ खड़ा रहेगा और एक सशक्त, संगठित एवं निष्पक्ष पत्रकार संगठन के निर्माण के लिए निरंतर कार्य किया जाएगा।बैठक का संचालन डॉ. अर्जुन नागयान ने किया। उन्होंने बताया कि मीडिया फेडरेशन ऑफ़ इंडिया, हरिद्वार उनके संरक्षण में आगे भी सक्रिय रूप से कार्य करता रहेगा।
इस अवसर पर बहादराबाद प्रेस क्लब के अध्यक्ष सनत शर्मा ने अपनी पूरी टीम के साथ मीडिया फेडरेशन ऑफ़ इंडिया को समर्थन देने की घोषणा की। इस पर जिला अध्यक्ष योगेश कुमार शर्मा ने बहादराबाद प्रेस क्लब अध्यक्ष एवं उनकी टीम का स्वागत एवं अभिनंदन किया।
मीडिया फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष अनिल सती एवं प्रदेश महामंत्री एम.एम. पांडे ने भी वीडियो कॉल के माध्यम से नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष योगेश कुमार शर्मा को बधाई दी और बैठक में उपस्थित पत्रकारों से संवाद कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
बैठक में लीगल एडवाइजर रेणु उपाध्याय, डॉ. रागनी गुप्ता, विवेक शर्मा, हितेश चौहान, हितेश कथूरिया, अश्वनी वर्मा, देवेश वर्मा, शाहिद, गुलफाम अली सहित अनेक पत्रकार साथी उपस्थित रहे।
ASTRO & VASTU
CRIME WORLD
DEHRADUN
Delhi
HARIDWAR
HEALTH
INTERNATIONAL
NATIONAL
POLITICS
RELIGION
UTTARPRADESH
UTTRAKHAND
हरिद्वार मे मिडिया फेडरेशन ऑफ़ इंडिया की एक विशेष ओर मेहत्तवपूर्ण बैठक का आयोजन, एक जुट विस्वाश के साथ निर्विरोध चुने गये जिला अध्यक्ष योगेश कुमार शर्मा,
Related Post
CRIME WORLD
DEHRADUN
Delhi
HARIDWAR
INTERNATIONAL
NATIONAL
POLITICS
RELIGION
UTTARPRADESH
UTTRAKHAND
